ETV News 24
Other

पक्की सड़क से जुड़ेंगे गुनसेज सहित 15 गांव—- मंत्री जय कुमार सिंह

सासाराम

रोहतास जिला के सबसे बड़े प्रखंड दिनारा के गुनसेज सहित क्षेत्र के 15 गांव जल्द ही पक्की सड़क से जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सभी सड़कों की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। इसकी जानकारी देते हुये विज्ञान व प्रौद्यौगिकी मंत्री जयकुमार सिंह ने कहा कि सरकार सभी बसावटों को पक्की सड़क से जोड़ने की योजना पर तेजी से काम कर रही है। छूटे बसावटों को चिह्नित कर पक्की सड़क की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ पहले से बनी ग्रामीण सड़कों का मरम्मति का कार्य हो रहा है।गांवों के विकास के लिए सरकार कटिबद्ध है। चयनित गांवों में प्रखंड के दिलदार नगर रोड से मरुआं, बिचली भेलारी से पूर्वी भेलारी, भानस राजवाहा- करहंसी धरहरा होते हुए नोखा पथ तक, दिनारा धनसोई पथ से सरेयां टोला तक, एनएच-30 से गुनसेज गांव तक, एनएच-30 से तोडा गांव तक, एनएच-30 से खलसापुर गांव तक, आइएपी पथ से सुंदरवन टोला त, प्रधानमंत्री सडक से भटपुरवा तक, आइएपी रोड से मटकीपुर तक पथ-दो से प्रधानमंत्री सड़क तक, सूर्यपुरा प्रखंड में सूर्यपुरा लक्ष्मीपुर तक वरुणा से सूर्यपुरा कल्याणी पथ, डबरिया मठिया पथ, वरुणा से सूर्यपुरा तक शामिल हैं। इन सभी सड़कों में जल्द ही काम शुरू होगा।

Related posts

भारतीय जनता पार्टी के प्रखंड मण्डल अध्यक्ष का हुआ चुनावी नामांकन

ETV NEWS 24

मारपीट मे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

admin

संपति विवाद में हुई मारपीट में दो महिला समेत तीन घायल, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई प्राथमिकी

admin

Leave a Comment