ETV News 24
Other

रामनवमी के अवसर पर मोकामा में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जी

मोकामा

आज जबकि लॉक डाउन का नौवां दिन है।हर दिन कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है।परंतु लोग धीरे-धीरे सोशल डिस्टेंसिंग से ऊबते और असावधानी बरतते नजर आ रहे हैं।आज राम नवमी के अवसर पर मोकामा बाजार में श्रद्धालुओं की अच्छी भीड़ नजर आई।पूजन सामग्री, फल एवं सब्जी खरीदने लोग बाजार में उमर पड़े।एक-एक दुकान पर 8-10 लोग साथ-साथ सामान खरीदते नजर आए।पूरे बाजार में पुलिस प्रशासन कहीं भी नजर नहीं आया। पिछले आठ दिनों से चुस्त मोकामा पुलिस रामनवमी के दिन भीड़ की संभावनाओं को देखते हुए भी कहीं नजर नहीं आई।एक तरफ जबकि हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।पूरा विश्व परेशान है।हमारी सरकार हर दिन लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक कर रही है।लॉक डाउन के नौवें दिन ही इस तरह की लापरवाही काफी चिंता का विषय है।

Related posts

लाकडाउन की धज्जियां उड़ाने वाले पर कारबाई की मांग पर एक दिवसीय उपवास सह सत्याग्रह आंदोलन किया माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह

admin

बेतिया की खास खबरें, 14/12/2019

admin

मधुबनी-हरिशंकर संगीत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता ‘युवा महोत्सव’ मे प्रथम स्थान प्राप्त कर लहराया परचम,अब राष्ट्रस्तरीय महोत्सव मे दिखायेगी कमाल!

admin

Leave a Comment