ETV News 24
Other

लॉक डाउन के दौरान खाद्यान्न सामग्री की कालाबाजारी को रोकने के लिए पातेपुर क्षेत्र में प्रशासन द्वारा टोल फ्री नंबर जारी किया

हाजीपुर/ वैशाली.

आज वैशाली जिला डी एम उदिता सिंह को कालाबाजारी की पातेपुर क्षेत्र से शिकायत मिलने पर तुरंत पातेपुर के वी.डि.ओ को बुलाकर सख्त आदेश दी कि जो कालाबाजारी में पकड़ा जाए उस पर F.I.R दर्ज के साथ लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। इसके साथ पातेपुर क्षेत्र के लिए टोल फ्री नंबर प्रशासन द्वारा जारी किया है। जो इस प्रकार है 06224- 260220, 260 221, 260 223, 260 224. जनता से प्रशासन ने अनुरोध किया कि किसी प्रकार की कालाबाजारी हो इस टोल फ्री पर सूचना दे सकती है।

Related posts

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमण, ए0ई0एस0, बर्ड फ्लू एवं स्वाईन फ्लू को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक

admin

स्पेशल युवा एंटी करप्शन टीम राष्ट्रीय अध्यक्ष राममणि तिवारी ने भ्रष्ट अधिकारी एवं प्रशासन की पोल खोलने की बताई राज

admin

कॅरियर सॉल्युशन संस्थान ने, गरीब छात्र-छात्राओं को अपना सपना पुरा करने को दिया अवसर, नए संसाधनों के साथ

ETV NEWS 24

Leave a Comment