ETV News 24
Other

स्पेशल युवा एंटी करप्शन टीम राष्ट्रीय अध्यक्ष राममणि तिवारी ने भ्रष्ट अधिकारी एवं प्रशासन की पोल खोलने की बताई राज

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

रिपोर्ट – वागीश कुमार

सुल्तानपुर – समाज सेवी संगठन स्पेशल एंटी करप्शन टीम की बैठक लंभुआ कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राममणि तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई संगठन में मजबूती लाने और बिना भेदभाव के गरीबों की सेवा करते रहने के लिए सभी बचन बद्ध इस संगठन ने भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ने के लिए हर समय तैयार रहने की कसम खाई, वही सैकड़ो की संख्या में जौनपुर, प्रतापगढ़, फैजाबाद, सुल्तानपुर समेत कई जिलों से आये पदाधिकारी सदस्यगण ने अभी तक किये गए कार्यो की समीक्षा रिपोर्ट माननीय अध्यक्ष जी के सामने रखी अध्यक्ष ने भ्रष्ट अधिकारियों की पोल खोलने की तरीके भी बताई गयी सदस्यों की सदस्यता ग्रहण करने से लेकर कार्ड, और तक चर्चा करते हुए अध्यक्ष जी ने संस्था के रजिस्ट्रेशन सम्बन्धी सभी दस्तावेज सदस्यो को दिखाते हुए कहा कि इस नाम की कोई और संस्था नही है, हम रजिस्टर्ड है हमे किसी से डरने की जरूरत नही, मानते है कि कुछ भ्रष्टाचार में लिप्त लोग संगठन की बुराई करने से बाज नही आते, लेकिन आप सभी को उन सभी बातों को एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल देना है, अच्छे कार्यो में और गरीबो को न्याय दिलाने में बहुत सी बाधाएँ आती है, हमे उन्ही बाधाओ को झेलते हुए गरीबो को न्याय दिलाना है, हम पूरी जोर शोर से जुटे रहेंगे, इस मौके पर स्पेशल युवा एंटीकरप्शन टीम के मीडिया प्रभारी जितेन्द्र श्रीवास्तव, जिला सलाह कार अशोक कुमार वर्मा, कार्यालय दुर्गेश कुमार, आदित्य मिश्रा, अखिलेश पर्वत,आनन्द गौतम, शारद कुमार मिश्रा, प्रमोद कुमार पाण्डेय, रामदीन विश्वकर्मा, अरुण कुमार, देवेश, अमरनाथ, ओंकारनाथ, शिखर सिंह, नितेश कुमार, शत्रुघन मौर्या, श्रवण कुमार, अखिलेश शुक्ला,राकेश तिवारी, सी0पी0 विश्वकर्मा, रविकान्त, रवि तिवारी, नवलकिशोर मिश्रा, के साथ साथ, अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।

Related posts

“करगहर में आग ने मचाई तबाही, 3 गरीबों का आशियाना जलकर हुआ राख @# Etv News 24”

admin

समस्तीपुर में फाइनेंस कंपनी के कर्मी से गोलि मारकर 3.50 लाख रुपये लुटे,जख्मी को किया pmch रेफर

admin

एसडीएम ने ओवरलोड 16 बालू लदे ट्रकों को किया जप्त

ETV NEWS 24

Leave a Comment