ETV News 24
Other

रोहतास कोरोना से जंग: सासाराम में बाहर से आये 350 लोग किये गये आइसोलेट

बाहर से आने वाले लोगों की जांच करती टीम

रोहतास. देश में लॉकडाउन के बाद गांवों में बाहर से आनेवाले लोगों को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पीएचसी काराकाट की मेडिकल टीम ने सिर्फ पड़ताल कर जानकारी ली, बल्कि पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव कुमार ने बताया कि बाहर से लोग गांव में लौट रहे हैं, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों से मिल रही है. बाहर से आये लोगों के संबंध में आसपास के लोगों से जानकारी ली जा रही है कि कोरोना का लक्षण है या नहीं. अगर थोड़ी भी कोरोना वायरस के लक्षण की जानकारी मिल रही है, तो उसे जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि रघुनाथपुर, अमरथा, बेलवाई, दनवार, सोनवर्षा, मोथा, धवनी, घरवासडीह, गम्हरियां सहित कई गांवों में बाहर से आनेवाले लोगों में 385 हैं, जिसमें करीब 350 लोगों को आइसोलेटेड किया गया. कोरोना वायरस के लक्षण की जब जानकारी मिली, तो एंबुलेंस से गांव गोड़ारी, सर्वानंद डिहरी, जमुआ, सिकरियां सभी चारों गांवों के चार व्यक्तियों को जांच के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेजा गया।

Related posts

CAA,NRC,एवं NRP,के खिलाफ,बिहार बन्दी में रहा मिलाजुला असर।

admin

15 वर्षीय नाबालिग छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट

admin

गुप्ताधाम में 15 हजार श्रद्धालुओं ने गुफा में अवस्थित पवित्र शिवलिंग का किया जलाभिषेक

admin

Leave a Comment