ETV News 24
Other

गुप्ताधाम में 15 हजार श्रद्धालुओं ने गुफा में अवस्थित पवित्र शिवलिंग का किया जलाभिषेक

सासाराम

रोहतास जिला के चेनारी प्रखंड के अंतर्गत गुप्ता धाम में सोमवार को लगभग 15,000 श्रद्धालुओं ने गुफा में अवस्थित पवित्र शिवलिंग का जलाभिषेक किया। पूजा-अर्चना किया। सुबह से ही गुप्ताधाम के गुफा द्वार पर उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, झारखंड, बिहार के विभिन्न जिलों से आए श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था। देर शाम तक लोग गुफा में जाकर पूजा अर्चना किए। इस दौरान श्रद्धालु बोल बम का नारा लगाते रहे। कैमूर जिला के भगवानपुर से आए भक्त धनजी सिंह ने बताया कि इस धाम में आकर भगवान शिव का दर्शन व पूजन करके हमें आत्मिक प्रसन्नता होती है। विदित हो कि सात दिवसीय इस वासंती मेला में भारी संख्या में श्रद्धालु जुट रहे हैं। मेला में सैकड़ों दुकानें सजी हैं। मेले में रंग-बिरंगी चूड़ियां, चुनरी, सिंदूर, प्रसाद व फूल के अलावे चाय, नाश्ता व भोजन की दुकानें खुली हैं। बताते हैं कि लोग अपने परिवार की मन्नतें पूर्ण होने पर गुफा गुफा के अंदर भगवान शिव को जल अर्पित कर अपनी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।

Related posts

छात्र संगठन एस एफ आई ने कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु कटका स्थित सरवन गांव में मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया

admin

लॉकडाउन के बीच नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, बिना पास के नहीं चलेगी कोई भी गाड़ी

admin

सासाराम में मस्जिद के कूड़े के पास हुवा बम विस्फोट,एक मजदूर घायल

ETV NEWS 24

Leave a Comment