ETV News 24
Other

धनरुआ की सभी पंचायतों में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड 367 लोगों की जांच

मसौढ़ी धनरुआ में बाहर से आने वाले संदिग्ध मरीजों को 14 तक अलग रखने के लिए प्रखंड के सभी पंचायतों में मुखिया की देखरेख में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है।प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया धनरुआ में अबतक दूसरे राज्य से आने कुल 367 लोगों की जांच हुई है। और उन्हें धर में 14 दिनों तक अलग रखने की सलाह दी गई है।प्रखंड के सभी 20 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन व प्राथमिक और मध्य विद्यालय को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। धनरुआ में स्वस्थ विभाग की टीम ने दूसरे प्रदेशों से लौट कुल 15 लोगों की जांच की वहीं मसौढ़ी में 35 लोगों की जांच हुई है।

Related posts

करगहर प्रखंड के बड़हरी बाजार में मेले का हुआ उद्धाटन

admin

आरा के रियायशी इलाकों में लगा धारा 144

admin

धान खरीद की समस्या से जूझते पैक्स अध्यक्षों के साथ भाजपा नेता राजेंद्र सिंह की बैठक

admin

Leave a Comment