ETV News 24
Other

करगहर प्रखंड के बड़हरी बाजार में मेले का हुआ उद्धाटन

करगहर/रोहतास

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर–प्रखण्ड क्षेत्र के बडहरी बाजार मे प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला का आयोजन किया गया । उद्घाटन समाजसेवी उदय प्रताप सिंह व राजद के जिलाध्यक्ष विजय कुमार मंडल ने संयुक्त रूप से रिबन कि गांठ बांधकर किया।उद्धाटन के पश्चात लोगो को संबोधित करते हुए समाजसेवी उदय प्रताप सिंह ने कहा कि मेले के आयोजन से आपसी भाईचारा बढता है।उच नीच का भेदभाव मिटता है।
वहीं सबोधित करते हुए राजद जिलाध्यक्ष विजय कुमार मंडल ने कहा कि सरकार सीएए ,एनपीआर और एनआरसी के माध्यम से देश में विभाजनकारी राजनीति को बढावा दे रही है।यह देश के लिए बड़ा खतरा साबित होगा।इस कानून के खिलाफ देश भर में गुस्सा है।राजद हमेशा साम्प्रदायिकता के खिलाफ लड़ता आया है और यह संघर्ष जारी रहेगा।देश भर में सीएए,एनाआरसी व एनपीआर कानून और सरकार के प्रति जनता में काफी आक्रोश है।जब तक सरकार इस काला कानून को वापस नही लेती है ,तब तक राजद सड़क से सदन तक आंदोलन जारी रखेंगे। मुख्य अतिथि मनोज कुमार भारती, प्रदेश प्रभारी बहुजन समाज पार्टी ने भी अपना अपना विचार व्यक्त किया।मेला आयोजक राज कुमार राम ने सभी आगत अतिथियो का माल्यार्पण कर स्वागत किया । मौके पर राम प्रवेश कुशवाहा, हरिशंकर सिंह, अक्षयवर सिंह मुखिया, श्री भगवान राय, बनारसी सिंह, चंद्रधन सिंह, शांति सिंह, चंद्रमा कुशवाहा, जनार्दन राय, प्रदीप साह, मनु राय, अरूण राय, सुरेन्द्र सिंह, अवधेश सिंह, शकिल हाशमी, ज्योति प्रकाश, विकास सिंह, कलेन्द्र भगत, कमाख्या सिंह, पप्पू यादव, युवा संयोजक श्रीराम सिंह, अविनाश यादव, पंकज कुमार सहित कई लोग मौजूद थे ।

Related posts

ड्राइविंग लाइसेंस हो गया है एक्सपायर तो न लें टेंशन, 30 जून तक सरकार ने दी मोहलत

admin

दशशिशानाथ को पर्यटन केन्द्र घोषित करने की उठी मांग

admin

विषम परिस्थितियों में जरूरतमंदो की मदद करना ही सच्ची मानवता का प्रतीक माना जाता वहीं माँ कमाख्या देवी मंदिर के धाम पर भूखे बंदरो को वितरण किया गया फल व लाई चना

admin

Leave a Comment