ETV News 24
Other

दशशिशानाथ को पर्यटन केन्द्र घोषित करने की उठी मांग

नौहट्टा/रोहतास

स्थानीय विधायक ललन पासवान ने विधानसभा के शून्यकाल में दशशिशानाथ महादेव को पर्यटन केन्द्र घोषित करने का मांग किया है। विदित हो कि सोन नद के बीच धारा में कोयल सोन व सरस्वती नदी के संगम पर दशशिशानाथ महादेव एक पत्थर के चबूतरा पर स्थित हैं। यह चबूतरा काफी प्राचीन है तथा सोन के मध्य धारा में स्थित है। यह स्थान प्रखण्ड के बान्दू गांव से करीब आधा किलोमीटर दक्षिण में सोन नदी के मध्य धारा में विशाल शिलाखण्ड पर बने चबूतरे पर शिवलिंग विराजमान है।
कहा जाता है कि इस शिवलिंग का पूजा त्रेता युग मे रावण ने किया था। ऐसा शास्त्रों में भी प्रमाण मिलता है। मान्यता है कि इस शिवलिंग के दर्शन मात्र से ही मनोकामना पूर्ण होती है। विधायक श्रीपासवान ने कहा कि सोन नदी के मध्य धारा में रहने के कारण श्रद्धालुओं को बाबा दशशिशानाथ महादेव स्थान पर पहुंचने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। बाहर से आए श्रद्धालु नाव का स्थायी व्यवस्था नही रहने के कारण अक्सर उक्त स्थान पर पहुंच ही नही पाते हैं। सावन के महीना में बाहर से लोग आते हैं। लेकिन, आने-जाने का साधन नही रहने के कारण बिना दर्शन-पूजा किए ही लौट जाते हैं। इस वर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर करीब पचास हजार से अधिक लोगों ने दर्शन किया लेकिन, नाव की व्यवस्था कम होने तथा तीन फीट पानी में दो सौ मीटर पैदल चलने में काफी परेशानी हुई।

Related posts

नटवार बाजार समिति गेट के सामने सेठ के घर में दिनदहाड़े चोरी

admin

बार बार नितीशे कुमार का कार्यकर्ताओं के संकल्प के साथ सम्मलेन संपन्न, 664कार्यकर्ता हुए शामिल

admin

गोली लगने से युवक घायल

admin

Leave a Comment