ETV News 24
Other

असहाय गरीब परिवारों के बीच भाजपा जिला मंत्री ने वितरण किया राशन के पैकेट व साबुन -मास्क

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर –देश में कोरोना जैसी महामारी के देखते हुए लाक डाउन के बाद गरीब गुरबो परिवारों पर उत्पन्न मुखमरी को देखते हुए मंगलवार को करगहर प्रखंड क्षेत्र के बकसडा पंचायत के शहर मेदनी, तेंदुनी, बहुआरा सहित विभिन्न गांवों में जाकर सोशल डिस्टेंसिंग को ख्याल रखते हुए भाजपा जिला मंत्री गुलबासो पांडेय ने लोगों को कोरोना जैसे महामारी को लेकर जागरूक करते हुए असहाय गरीब-गुरूबो परिवारों के घर -घर जाकर सेनटाइजर से हाथ सेनटाइज कर भाजपा जिला मंत्री ने लोगों के बीच राशन के पैकेट के साथ साबुन व मास्क वितरण किया। इस सबंध में जिला मंत्री श्री पांडेय ने कहा कि कोरोना को लेकर संपूर्ण भारत में हुए लॉक डाउन के कारण सबसे ज्यादा परेशानी दैनिक मजदूरों की है । वे प्रति दिन कमाते है और उसी से अपने बाल बच्चों का भरण पोषण किया करते है।उन्होंने कहा कि मै अपने सामर्थ्य के अनुसार ऐसे लोगों के सेवा के लिए प्रयास कर रही हुँ। कहा कि इस कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दुरी बनाए रखने की आवश्यकता है।उन्होंने सभी को लॉक डाउन की अवधि तक सभी जनता को अपने- अपने घरों में रहने की बात कही।एवं भारत के पूर्णतः लाक डाउन का आदेश तक घरो मे रहने का आग्रह किये ।

Related posts

जिलाधिकारी का सख्त आदेश 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का पालन करें

admin

कटिहार में डॉक्टर के लापरवाही से मासूम की मौत

admin

कोरोना : दहशत में दुनिया, मास्क कारगर नहीं, हैंडवाश भी कामचलाऊ / एनएएमई के विद्यार्थियों का कैैंपस सलेक्शन

admin

Leave a Comment