ETV News 24
Other

आरा से सासाराम के लिए पैदल ही चल पड़े

संझौली

आरा में रह कर पानी-पूरी बेचने वाले पांच सदस्यीय दल पैदल ही घर चल दिए। इस टीम के मलखान सिंह ने बताया कि हमलोग आरा में पानी-पूरी बेचते हैं। लॉकडॉउन से सभी दुकानें बंद हो गई। हमलोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए। मकान मालिक ने किराए को ले अपने घरों से निकाल दिए। जिसके बाद शुक्रवार की रात 11 बजे अपने घर सासाराम के लिए निकल गए। दोपहर तक सुसाड़ी पहुंचे हैं।
टीम में रहे रानू कुमार ने बताया कि मेरे पैर में रड में लगा हुआ है। लेकिन घर पहुंचना मजबूरी है। रास्ते मे कई गाड़ी वाले मिले जो कह रहे थे कि छोड़ दूंगा, लेकिन हमारे पास खाने को पैसे नहीं हैं तो किराया कहां से देंगे। हमारे साथ एक नौ साल का बच्चा भी है। जो बिना खाये पीये ही अपने गांव सासाराम जा रहे हैं।

Related posts

लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप द्वारा पुलिसकर्मियों को बाँटा गया मास्क व सैनिटाइजर

admin

गया में पहली बार कैबिनेट की बैठक में 29 एजेंडो पर मुहर लगाई गई

admin

अभद्र व्यवहार का विरोध करने पर की छेड़खानी

admin

Leave a Comment