ETV News 24
Other

गया में पहली बार कैबिनेट की बैठक में 29 एजेंडो पर मुहर लगाई गई

गया/बिहार

गया/ गया के वानिकी प्रशिक्षण संस्थान गया में ऐतिहासिक कैबिनेट की अहम बैठक गया में मंत्री परिषद की राजधानी से बाहर पहली बार गया में कैबिनेट बैठक हुआ जिसमें कैबिनेट की 29 बिंदुओं पर फैसला लिया गया । जिसमें सबसे अधिक 13 स्वास्थ्य विभाग से प्रस्ताव पारित हुआ। पथ निर्माण विभाग से 3, राजस्व भूमि सुधार विभाग से 3, जल संसाधन विभाग से विधि विभाग से 1, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग से 1, सामान्य प्रशासन विभाग से 1, गन्ना उद्योग विभाग से 1. कुल 29 एजेंटों पर गया के मंत्री परिषद की बैठक में मुहर लगाई गई। महत्वपूर्ण निर्णय आज की बैठक में प्रस्ताव लिया गया जो बाढ़ के मौसम में गंगा का पानी के अतिरिक्त बहाव को गया, राजगीर और नवादा 3 जिलों में पेयजल को समस्या से निजात दिलाने के लिए गया के फल्गु नदी में प्रवाहित की जाएगी।

Related posts

यक्षिणी मंदिर, शेर शाह रौजा पार्क में नये साल का मनेगा जश्न

admin

संजय प्रसाद के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया है।

ETV NEWS 24

बैंक खाते से जालसाजों 33,500 व क्रेडिट कार्ड से 35,140 रूपए की कर ली अवैध निकासी , प्राथमिकी दर्ज

admin

Leave a Comment