ETV News 24
Other

लॉकडाउन के बाद खामोश है चौक-चौराहे

चेनारी

कोरोना वायरस को ले राज्य में लॉकडाउन के बाद चेनारी की गुलजार रहने वाली चौक-चौराहे सड़क बाजार खामोश हैं। सुबह शाम बाजार में तो कुछ लोग दिखते हैं। लेकिन दोपहर में वीरान नजर आ रही है। नवरात्रि का पर्व चल रहा है। लोगों की जरूरतें की सामान खरीदारी करनी है। फिर भी लोग घर में दुबके हैं। 24 घंटे जाम रहने वाला चौक से वाहन गायब है। दूर-दूर तक वाहनों की आवाज नहीं सुनाई दे रही है। ऑटो, टेंपो, बस सब गायब हैं। कुछ लोग बाइक से आवाजाही कर रहे हैं। बाजार में दोपहर में सन्नाटा पसरा था। सभी होटल, चाय, पान व नाश्ते की दुकानें बंद हैं। गांव से बाजार करने आए लोग किराना दुकान से सामग्री ले निकल रहे हैं। पूरा चेनारी बाजार खामोशी पसरा हुआ है। चेनारी में सुबह नौ बजे से पांच बजे तक बाजार में सन्नाटा पसरा रह रहा है। अधिकांश लोग घर में समय काट रहे हैं। लेकिन सुबह-शाम किराना व साग-सब्जी की दुकानें पर लोगों की भीड़ लग रही है।
इस संबंध में बीडीओ सुनील कुमार गौतम ने बताया कि चेनारी में कोरोना को ले लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो रहा है। सुबह-शाम हल्की भीड़ हो रही है। लेकिन पूरे दिन बाजार में सन्नाटा रह रहा है। प्रशासन द्वारा दिन-रात गश्ती की जा रही है।

Related posts

अगलगी में चार मवेशी झुलसे

admin

प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह के मद्देनजर पहली बार मां बनने वाली गर्भवती महिलाओं से आंगनवाड़ी केंद्र आकर पंजीकरण कराने व तीन किस्तों में पांच हजार रुपये का लाभ उठाने के अपील

ETV NEWS 24

पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में लाॅकडाउन में फंसे संसदीय क्षेत्र के 45 ट्रक ड्राइवरों को वहां के स्थानीय प्रशासन के माध्यम से करायी मदद

admin

Leave a Comment