ETV News 24
Other

शेखपुरा डीएम इनायत खान की सकारात्मक पहल,लॉक डाउन से प्रभावित गरीब को नही रहने दिया जाएगा भूखा

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन के बाद केंद्र और राज्य सरकार कई जनउपयोगी घोषणाएं कर रही है।सभी कार्डधारियों को आनाज,पेंशन सहित कई सुविधाओं की बात कही जा रही है,लेकिन सवाल यह है कि कई जरूरतमंद लोग ऐसे है जिसे आज तक राशन कार्ड नही बना ऐसे में क्या इस आपदा की घड़ी में लाभ से वंचित हो जाएंगे?इस सवाल का जबाब सरकार से मिलने का लोगो को इंतजार है।लेकिन दूसरी तरफ शेखपुरा की डीएम इनायत खान ने भूखो नही मरने देने की जो वचनवधता की है स्वागत योग्य है,ऐसे डीएम व्यक्तिगत काफी संवेदनशील है,समाजिक सरोकार का मामला हो या फिर आपदा की बात हो ,इनकी मंशा सकरात्मक रही है।शेखपुरा का अभ्यास मिडिल स्कूल और बरबीघा का एस के आर कॉलेज में किचेन कैम्प की व्यवस्था की है जिसमे घुमंतू परिवार हो या फिर रोज मजदूरी कर भूख मिटाने बाले परिवार उन सभी लोगो को खाना की व्यवस्था की गई है।डीएम के पहल पर कई सामाजिक कार्यकर्ता भी आगे आ रहे है।जैसे जैसे दिन लॉक डाउन का समय बीत रहा है,संकट बढ़ने की संभावना है लेकिन इस वक्त सभी राजनीतिक समाजिक शिकवे गीले भूल कर आगे आने की जरूरत है,लॉक डाउन का पालन करते हुए कोरोना वायरस जैसे महामारी से एकजुटता हो कर लड़ने की जरूरत है।

Related posts

केंद्र सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ महिला कांग्रेस फूंका बिगुल

admin

भारतीय मित्र पार्टी द्वारा मलंगिया हाई स्कूल के मैदान में 1200 परिवारों को कंबल वितरण किया गया

admin

JNU में हमले के विरोध में राधा शांता महाविद्यालय के मुख्य गेट पर वामपंथियों का पुतला दहन

admin

Leave a Comment