ETV News 24
Other

“मसौढ़ी में सोशल डिसटेंस के अनुपालन के लिए प्रशासन ने किया उपाय #@ Etv News 24”

मसौढ़ी देर से ही सही लेकिन आखिरकार नगर परिषद की निद्रा टूटी और उसने कोरोना वायरस से बचाव के लिए डाकबंगला रोड स्थित सब्जी मंडी को शुक्रवार को स्थावनीय गांधी मैदान में स्थामनांतरित कर दिया और सोशल डिसटेंस के अनुपालन के लिए उपाय भी किया। मालुम हो कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरे देश में घोषित लॉक डाउन के बाबजूद पूर्व की भांति ही डाकबंगला रोड में ही सब्जी मंडी लग रही थी जिससे मंडी में काफी भीड हो जाने से संक्रमण की आशंका बनी हुई थी। इधर गुरूवार को अनुमंडलीय प्रशासन के साथ नगर परिषद भी डाकबंगला रोड स्थित सब्जील मंडी पहुंची और खरीददारों की भीड को देख आशंकित हो गई। इसके बाद शुक्रवार से स्थांनीय गांधी मैदान मे ही उक्तो मंडी शिफ्ट कर दी।

Related posts

कादिरगंज में लॉक डाउन का उलंघन कर दर्जनों ग्रामीणों के द्वारा मछली मारने के आरोप में 6 ज्ञात व 60 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

admin

गांव तक पहुंचा जदयू संगठन का विस्तार : श्रीकांत

admin

समस्तीपुर के सदर अस्तपताल में संत चेरिटेबल फाउंडेशन के द्वारा आज के दिन साफ सफाई और पौधा रोपण किया जाता है।

admin

Leave a Comment