ETV News 24
Other

पंचायत में कोरोना महामारी को लेकर मानव डिस्टेंस में किया गया बैठक, गांवो में नही लगाये भीड़ , लोगो को अलग थलग करें – मुखिया

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर -प्रखंड क्षेत्र के करगहर,सेमरी,रूपैठा ,शिवन,बभनी,बकसड़ा,अररूआँ सहित सभी पंचायतों में कोरोना जैसी महामारी को लेकर तत्काल बैठक बुलाई गई।जिसमें पंचायत के सभी मुखियागण अपने अपने वार्ड सदस्य को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आप सभी जिम्मेवार सदस्यों से अनुरोध करता हूं कि अपने अपने वार्डों एवम् गांवों में हर एक को जागरूक कर घरों में रहने हेतु निवेदन करें सभी को घर में ही आइसोलेट रहने को कहें और जो व्यक्ति बाहर से घर आतें है उनपर पैनी नजर रखते हुए अलग थलग रखें और मुझे सूचित करें या उन्हें गांव के ही स्कूल या आगनवाड़ी केंद्र में रहने हेतु व्यवस्था करने का काम करें। अपने पंचायत में कोरोना से डटकर मुकाबला करने हेतु सभी पंचायत वासियों को जागरूक कर घर में आइसोलेट होने पर मजबुर करेंगे तभी हम कोरोना से जंग जीत पाएंगे। क्योंकि बहुत जल्द अब हम सब तीसरी चरण की और अग्रसर हैं इसे देखते हुए घर में ही बंद रहना हम सभी के लिए हितकारी साबित होगा।प्रधानमंत्री द्वारा फैसला 21 दिनों के लॉकडाउन जैसा साहसी निर्णय लेने की सराहना कीजिए और शुक्र मनाइए की यहां मौतों का तांडव मचने से पहले उन्होंने ऐतिहासिक फैसला लेे ली।साथ ही कोरोना से बचने हेतु कई टिप्स बताया और कहा कि हम सभी पंचायत वासियों मिलकर इस जंग को जीतेंगे डरने की जरूरत नहीं है इस विपदा की घड़ी में समझदारी दिखाने की की जरूरत है।
साथ ही हम सभी सदस्यों को भी सावधानी बरतनी है अपना ख्याल रखते हुए सभी को सुरक्षित रखना है। इस महत्वपूर्ण बैठक को अपने अपने में पंचायत में बैठक करते मुखिया राजू सिंह, मुखिया राजिया खातुन,मुखिया अंजू देवी,मुखिया मनोरमा देवी,मुखिया सूर्यनाथ सिंह, मुखिया सरोज सिंह,मुखिया अरविंद सिंह ,जगनारायण पासवान, निरंजन चौरसिया, मीरा देवी,सहित सभी मुखियागण एवं सभी वार्ड सदस्य अपने पंचायत के बैठक उपस्थित हुए सभी ने दूरी को ध्यान में रखते हुए बैठक को सफल बनाया।

Related posts

शहर में करवाया गया दवा का छिड़काव

admin

कोरोना वायरस पर आयोजित प्रधानमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार

admin

जिंदगी की जंग जीत अपनी धरती पर पहुंचे प्रवासी मज़दूर

admin

Leave a Comment