ETV News 24
Other

मॉर्निंग हुआ कोर्ट का कामकाज, पक्षकारों के प्रवेश पर रही पाबंदी

रोहतास

कोरोना वायरस को देखते हुए बुधवार से न्यायालय कार्य मॉर्निंग में शुरू हो गया। जिला व्यवहार न्यायालय के अलावा अनुमंडलीय कोर्ट डेहरी व बिक्रमगंज में प्रात:कालीन कार्य प्रारंभ हुआ। न्यायिक कार्य सुचारू रूप से चले इसे ले न्यायिक पदाधिकारियों के अलावा प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने कोर्ट कैंपस का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। सिर्फ नियमित जमानत आवेदन से संबंधित मामलों की सुनवाई की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र से जागरूकता अभियान चलाने का कार्य किया गया।

जिला व्यवहार न्यायालय में जिला जज राजेंद्र प्रताप सिंह ने अधिकारियों के साथ परिसर का भ्रमण किया। अधिवक्ताओं व पक्षकारों से मिल उच्च न्यायालय के निर्देशों को अमलीजामा पहनाने में सहयोग करने को कहा। जिसमें अपर जिला जज दीनानाथ सिंह समेत अन्य न्यायिक पदाधिकारी भी शामिल थे। वहीं सदर एसडीएम राजकुमार गुप्ता व एसडीपीओ लक्ष्मण प्रसाद ने न्यायिक पदाधिकारी राघवेंद्र नारायण सिंह के साथ न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था से रूबरू होने का कार्य किया। दोनों द्वार पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को किसी भी हालत में अंदर नहीं जाने का सख्त निर्देश दिया।

Related posts

केंद्रीय मंत्री ने दिनारा को दिए 25 लाख

admin

हड़ताल से भागना नियोजित शिक्षकों का आत्मघाती कदम-गजेन्द्र कुमार हिमांशु

admin

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु लागू लॉक डाउन का दिखा असर ,प्रशासन द्वारा लोगों किया गया जागरूक

admin

Leave a Comment