ETV News 24
Other

सीएमआर जमा नहीं करने वाले 81 मिलरों की संपत्ति होगी नीलाम

रोहतास

सीएमआर जमा नहीं करने वाले जिले के 81 प्रमादी मिलरों की संपत्ति अगले माह नीलाम की जाएगी। राज्य खाद्य निगम ने बकायेदार मिलरों का ब्योरा जारी करते हुए नीलाम तिथि तय किया है। जिसमें वित्तीय वर्ष 2012-13 व 2013-14 में धान अधिप्राप्ति के दौरान एकरारनामा में मिलरों द्वारा दी गई संपत्ति को नीलाम करने की प्रक्रिया शुरू की है। यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट द्वारा अगस्त 2018 में पारित आदेश व जिला नीलाम समिति के पत्र के आलोक में संपत्ति नीलाम करने की कवायद को एसएफसी ने शुरू किया है।एसएफसी के जिला प्रबंधक भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2012-13 व 2013-14 में धान अधिप्राप्त कार्य को ले चयनित प्रमादी मिलरों ने एकरारनामा के मुताबिक सीएमआर को जमा नहीं किया। जिस कारण सरकार को अरबों रुपये को क्षति उठाना पड़ा है। इसे ले सुप्रीम कोर्ट ने अगस्त 2018 में बकाया राशि को वसूल करने का आदेश दिया था। जिस आलोक में डेहरी अनुमंडल में 18, बिक्रमगंज में 17 व सासाराम अनुमंडल में 46 ऐसे मिलर हैं, जिस पर सरकार का करोड़ों रुपये बकाया है। उन्हें बकाया राशि को जमा करने के लिए कई बार पत्र भेजा गया था, लेकिन वे अब तक जमा नहीं कर पाए। जिनके विरूद्ध नीलाम पत्र भी दाखिल किया गया था। कहा कि डेहरी के लिए तीन अप्रैल, बिक्रमगंज के चार व सासाराम अनुमंडल के बकायेदार मिलरों की संपत्ति सात अप्रैल को नीलाम करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। अगर उक्त तिथि पर नीलामी की प्रक्रिया पूरी नहीं होती है तो 13 व 24 अप्रैल को डेहरी, 15 व 21 अप्रैल को बिक्रमगंज तथा 16 व 22 अप्रैल को सासाराम अनुमंडल से जुड़े मिलरों की नीलामी प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। उच्चतम डाक बोलने वालों को ही संपत्ति नीलाम की जाएगी। कहा कि बकायेदार मिलरों की सूची एसएफसी, समाहरणालय, अनुमंडल कार्यालय समेत अन्य स्थानों पर चस्पा दिया गया है, जिसमें पूरा ब्योरा अंकित किया गया है।

Related posts

केस निष्पादन में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मी होंगे दंडित :एसपी

admin

सोनू सिंह कोरोना योद्धा : – प्रखंड प्रमुख

admin

सड़क हादसे में मजदूर घायल

ETV NEWS 24

Leave a Comment