ETV News 24
Other

शेखपुरा की बेटी लॉ एग्जाम में बनी टॉपर,कानून के सहारे महिलाओं और गरीबों को दिलाएगी न्याय

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी अंकिता शर्मा बेगुलेर लॉ इन्वर्सिटी से लॉ कर रही थी,इस वर्ष फाइनल एग्जाम में फर्स्ट रैंक ला कर पूरे कर्नाटक में टॉप की है जिसे लॉ इन्वर्सिटी द्वारा गोल्ड मेडल दे कर सम्मानित किया गया,सुश्री अंकिता शर्मा ,प्रोफेसर अरुण शर्मा की बेटी है।फोन पर मीडिया से बात करते हुए अंकिता ने कहा कि मां हाउस वाईफ होते हुए मुझे हमेशा प्रेरित करती रही,पिता प्रो अरुण शर्मा का शिक्षा से लगाव रहने के कारण मार्गदर्शन मिलता रहा।अंकिता जज बनना चाहती है और संविधान में महिलाओं और गरीबो को मिले अधिकार की रक्षा और न्याय दिलाने के लिए कार्य करने की बात कही है।अंकिता की शुरुआती पढ़ाई भागलपुर से शुरुआत हुई,माउंट कार्मेल से मैट्रिक इंटर जोशफ़ स्कूल से की जबकि बीए एलएल बी बेगुलेर से की है।लॉ इन्वर्सिटी कर्नाटक द्वारा जब अंकिता को गोल्ड मेडल से सम्मनित किया जा रहा था तो पिता और मां भी मौजूद थी।प्रो अरुण शर्मा ने कहा कि अंकिता बचपन से ही पढ़ाई में अब्बल रही है।अंकिता की सफलता में उसकी लग्न और इच्छा शक्ति का ही योगदान रहा है।प्रो अरुण ने कहा कि बेटियाँ अब सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रही है।

Related posts

निजी कंपनी के कर्मचारी से अपराधियों ने लूटा ₹7लाख

ETV NEWS 24

सीएमआर जमा नहीं करने वाले 81 मिलरों की संपत्ति होगी नीलाम

admin

मध्य प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री हजारी लाल रघुवंशी की असामयिक निधन पर गहरा दू:ख

admin

Leave a Comment