ETV News 24
Other

करहल से 23 वाँ पद यात्रियो का जत्था करौली राजिस्थान हुआ रवाना /करोना वायरस की समाप्ति हेतु कैला माता दरबार मे करेगे पूजा अर्चना

उत्तर प्रदेश मैनपुरी

चैत मास के नबरात्रि के दिन अभी शुरु भी नहीं हुए हैं फिर भी श्रद्धालुओं का उत्साह दिन दूना देखने को मिल रहा है जनपद मैनपुरी के कस्बा करहल से श्रध्दालु पद यात्रियो का 23.वाँ जत्था माता कैला देबी के दर्शन हेतु करौली राजिस्थान के लिए गाजे बाजे के साथ रवाना हुआ है कस्वा करहल के मां दुर्गा मंदिर पर पद यात्रा मे शामिल होने बाले श्रध्दालुओ एक जुट हुऐ जहाँ चैयरमैन संजीब यादव ने मातारानी की झाँकी की पूजा अर्चना कर करोना बायरस को समाप्त करने की प्रार्थना की , बचाब के उपाय समझाने केबाद उन्होने धर्म.ध्वजा फहराकर शोभायात्रा का शुभारम्भ किया शोभायात्रा मे श्रध्दालु माता रानी के भक्ति गीतो पर थिरकते नजर आये सैकड़ों की संख्या में शामिल श्रद्धालुओं ने नगर की अंतिम सीमा तक सभी पद यात्रियों को भावभीनी विदाई दी शोभायात्रा में शामिल अधिकांश श्रद्धालुओं का कहना है कि वह भारत देश में करोना वायरस से मुक्ति दिलाने की मुराद लेकर माता कैला देवी के दरवार मे हाजिरी लगाने के लिये पदयात्रा कर रहे है माता रानी हम लोगो की मुराद जरुर पूरी करेगी।

Related posts

टिकारी में कोरोना के फरार संदिग्ध पर प्राथमिकी दर्ज

admin

15 जनवरी से सासाराम के नए बस स्टैंड से चलने लगेंगी बसें

admin

आखिर कब तक जलेगी बेटियाँ, इसके लिये दोषी कौन,

admin

Leave a Comment