ETV News 24
Other

मुआवजे के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे शिवसागर के किसान

सासाराम

रोहतास में चार दिन पूर्व जिले के कई प्रखंडों में हुई मूसलाधार बारिश व ओलावृष्टि से रबी फसलों को हुए नुकसान को ले किसानों का आक्रोश सामने आने लगा है। इसी क्रम में सोमवार को शिवसागर प्रखंड के नाद पंचायत के सैकड़ों किसानों ने डीएम से मिल ओलावृष्टि से नुकसान हुए फसलों की क्षतिपूर्ति व मुआवजा की मांग की। सैकड़ों की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे महिला-पुरूषों ने अपनी व्यथा डीएम को सुनायी। जहां लोगों ने कहा कि ओलावृष्टि में नाद पंचायत के कई गांवों की पूरी फसल बर्बाद हो चुकी है। यहां तक कि लोग दाने-दाने के मुहताज हो गए हैं। ओलावृष्टि का प्रकोप इस कदर था कि नाद गांव के पेड़, विद्युत तार, खंभे, कई मकान, छप्पर व खेतों में लगी फसलें तो पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। इस हालत में किसानों की कमर टूट गई है। ग्रामिणों ने डीएम से तत्काल गांव का जायजा लेकर फसलों की उचित मुआवजा देने की मांग की। ताकि प्राकृतिक आपदा के बीच किसी तरह नाद गांव के लोग जिंदा रह सकें।

Related posts

हर मोर्चे पर विफल हुई नीतीश सरकार– राजद

admin

“विकासशील इंसान पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर पटना से अपने गांव करगहर पहुंचे विवेक#@ Etv News 24”

admin

लाॅकडाउन में राशन के लिए कराया प्रर्दशन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

admin

Leave a Comment