ETV News 24
Other

चार दिनों से गांवों में विद्युतापूर्ति ठप

परसथुआ/रोहतास

सोहसा परसथुआ पवार स्टेशन से डंगरी फीडर को विद्युतापूर्ति नहीं की जा रही है। इस कारण करीब चार दर्जन से अधिक गांवों में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल रही है। उन गांवों के सभी घर सांझा ढलते अंधेरे में डूब जाते हैं। डंगरी फीडर के तहत बिशुनपुरा, डंगरी, कैथिया, डंडोरी, बभनगांवां, देवसडिहरा, छतौना, जगदीशपुर, मधुबनी, तरूहां ,बसंतपुर, ओझवलियास सहित अनेक गांवों में लोग विद्युतापूर्ति ठप रहने से परेशान हैं।
ग्रामीण रामाशीष सिंह, पाटली सुवन मिश्र, विजय यादव ,कौशल कुमार पंकज, अर्जुन सिंह व अभिमन्यु सिंह ने बताया कि हमलोगों के फीडर के तार पुराने व जर्जर हो चुके हैं। जब तेज हवा चलती है, तो तार टूट जाते हैं। बारिश होने पर भी बिजली विभाग विद्युतापूर्ति रोक देता है। बिजली की आपूर्ति ठप होने से सारा कामकाज बाधित हो जाता है। उन्होंने कहा कि कई बार जर्जर तार, विद्युत पोल भी बदलने की मांग की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं।
इस संबंध में विद्युत सहायक अभियंता प्रमोद कुमार का कहना है कि विद्युत आपूर्ति शीघ्र चालू हो जाएगी। जर्जर तार को बदलने का काम रबी फसल की कटाई के बाद शुरू किया जाएगा।

Related posts

मुजफ्फरपुर रजिस्ट्री ऑफिस में निगरानी विभाग का छापा

ETV NEWS 24

करगहर में औषधीय व सुगंधित पौधों की खेती के लिए बनेगा क्लस्टर

ETV NEWS 24

मुख्यमंत्री ने अपने आवास में झंडोत्तोलन किया, बच्चों को मिठाई खिलाई

admin

Leave a Comment