ETV News 24
Other

श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा

मसौढ़ी/बिहार

धनरुआ प्रखंड के नदवां नई हवेली गांव स्थित देवी स्थान के पास आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर रविवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई ! कलश यात्रा नदवां नई हवेली से प्रारंभ होकर पुनपुन घाट पहुंची और पुनपुन नदी से पावन जलभरी कर पुन: यज्ञ स्थल के लिए रवाना हो गई ! कलश यात्रा में एक हजार महिलाओं ने भाग लिया ! हाथी –ऊंट व बैंड बाजे के साथ निकली कलश यात्रा लोगों को काफी आकर्षित कर रही थी ! इस बाबत महायज्ञ के व्यवस्थापक नारायण जी ने बताया कि 24 मार्च तक चलने वाले इस महायज्ञ में कथा प्रवचन के साथ प्रतिदिन लक्ष्मी नारायण की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की जाती है ! दर्जनों गांवों से लोग इसमें शामिल हो रहे हैं ! मौके पर नदवां पंचायत समिति के सदस्य धर्मेंद्र रजक , मनीष कुमार , सुनील राम , राम नारायण , दीना राम , रंजन मिश्रा , रिपु मिश्रा , श्याम किशोर गुप्ता , वीरू केवट , लक्ष्मी , राजेश , राजू आदि मौजूद थे !

Related posts

निजी संस्था ने गरीब,निसहयों, के बीच बांटे राहत सामग्री

admin

पुलिसिया उत्पीड़न एवं गिरफ्तारी के खिलाफ जुलूस निकालकर SP के समक्ष माले ने किया प्रदर्शन

admin

इंडियन रोड कांग्रेस का 80 वां वार्षिक अधिवेशन के लिए

admin

Leave a Comment