ETV News 24
Other

पुलिसिया उत्पीड़न एवं गिरफ्तारी के खिलाफ जुलूस निकालकर SP के समक्ष माले ने किया प्रदर्शन

कारबाई नहीं तो SP के समक्ष अगले सप्ताह से अनशन आंदोलन- प्रो० उमेश कुमार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर

उजियारपुर के भाकपा माले नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर पुलिसिया उत्पीड़न एवं झूठे मुकदमे में गिरफ्तारी के खिलाफ मुकदमा संख्या 242/17 एवं 327/18 को समाप्त करने की मांग पर पूर्व सूचनानुसार शनिवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों के माले एवं खेग्रामस कार्यकर्ता वर्षा में भींगते हुए शहर के मालगोदाम चौक पर जुटकर अपने-अपने हाथों में झंडे,बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लिखी तख्तियां लेकर जुलूस निकाला. जुलूस बाजार क्षेत्र के मुख्य मार्गो का भ्रमण कर नारे लगाते हुए ओवरब्रिज चौराहा होते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान मजिस्ट्रेट के आग्रह पर पांच सदस्य प्रतिनिधिमंडल एसपी विकास वर्मन से मिलकर स्मार पत्र सौंपकर झूठे मुकदमे समाप्त करने की मांग के साथ ही शराब माफिया, पुलिस दलाल, अपराधी गठजोड़ के संरक्षक दलसिंहसराय डीएसपी कुंदन कुमार, इंस्पेक्टर धर्मपाल, उजियारपुर थानाध्यक्ष शंभुनाथ सिंह, अंगारघाट एसआई चौबेजी पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. प्रतिनिधिम़डल ने झूठे मुकदमें में गिरफ्तार उजियारपुर माले प्रखण्ड सचिव सह जिप सदस्य पति महावीर पोद्दार समेत अन्य सभी 5 कार्यकर्ता को रिहा करने की मांग की. माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने कारबाई नहीं होने पर अगले सप्ताह से SP के समक्ष अनशन आंदोलन करने की चेतावनी दी. समाहरणालय गेट पर एक सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रो० उमेश कुमार ने की तथा अमित कुमार, सुनील कुमार, उपेंद्र राय, जीवछ पासवान, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सत्यनारायण महतो, राजकुमार चौधरी, फिरोजा बेगम, प्रेमानंद सिंह, फूलेंद्र प्रसाद सिंह, शंकर सिंह, महेश सिंह, मो० अलाउद्दीन, मो० कमालुद्दीन, सुशील कुमार, गंगा प्रसाद पासवान, मो० फरमान, खुर्शीद खैर, सरफराज अहमद समेत अन्य नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए कारबाई नहीं होने पर अगले सप्ताह से अनशन आंदोलन करने की घोषणा की गई।

Related posts

SP, मनोज कुमार, के निर्देश पर इंस्पेक्टर,थानाध्यक्ष,एवं पुलिसकर्मियों,की जन संवाद गोष्टी का शुभारंभ किया गया

ETV NEWS 24

डी एम अमेठी ने सीमावर्ती जनपदो मे कोरोना के बढते मरीजो को देखते हुए जिले की सभी सीमाओ पूर्ण रूप से किया गया सील

admin

70वें संविधान दिवस के अवसर पर किशनगंज नियालेय मे संविधान की उदेशिका पढ़ी गई

ETV NEWS 24

Leave a Comment