ETV News 24
Other

नागरिकता कानून के खिलाफ सत्याग्रह आंदोलन का 65 वां दिन

*सुधार मंजूर नहीं,नागरिकता कानून का पूरा पैकेज वापस हो- प्रो० उमेश कुमार।*

*प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार।*

समस्तीपुर

सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर वापस लेने की मांग पर संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले समाहरणालय के समक्ष गत 10 जनवरी से शुरू सत्याग्रह आंदोलन शनिवार को 65 वें दिन भी अनवरत जारी रहा. लगातार वर्षा के बावजूद भी मौके पर बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष सत्याग्रही मौजूद रहे. मौके पर तीन सदस्य अध्यक्षमंडल के सदस्य क्रमशः खालीद अनवर, प्रो० उमेश कुमार एवं फूलेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया. खुर्शीद खैर एवं जीतेंद्र सिंह चंदेल ने सभा का संचालन किया. खालिद अनवर, पप्पू खान, शादी अहमद, नसीम अब्दुल्ला,मसूद जावेद, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, अमित कुमार, महेश कुमार, मो० फरमान,बासुदेव राय, सत्यनारायण महतो, फिरोजाबाद बेगम समेत अन्य लोगों ने सभा को संबोधित करते हुए केंद्र की जनविरोधी मोदी सरकार की जमकर खिंचाई की. सभा को बतौर मुख्य वक्ता प्रो० उमेश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार जनता के वोट से जीत कर सरकार बना ली और अब जनता को अवैध नागरिक मान रही है. जब वोटर अवैध है तो सरकार वैध कैसे. सरकार के कर्ता-धर्ता मोदी- शाह इस्तीफा दें. उन्होंने कहा कि सरकार पहले नोटबंदी, फिर जीएसटी और अब नागरिकता कानून लाकर देशवासियों को लाईन में लगाकर मरवाना चाहती है. ऐसी सरकार को आगामी चुनाव में उखाड़ फेंकना होगा अन्यथा लोगों का जीना मुहाल हो जाएगा।

Related posts

सीए ए के पक्ष में लॉ कॉलेज के छात्रों ने निकाली रैली

admin

बिहार में कोरोना से दूसरी मौत, प्रशासनिक महकमे में हड़कंप

admin

दो साल के बच्चे मे कोरोना संक्रमित की खबर से नौबतपुर मे मचा हड़कम्प, पुरा गाँव हुआ सिल

admin

Leave a Comment