ETV News 24
Other

70वें संविधान दिवस के अवसर पर किशनगंज नियालेय मे संविधान की उदेशिका पढ़ी गई

किशनगंज/बिहार

किशनगंज:राष्ट्रिय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार आज जिले के न्यायिक पदाधिकारीगण, अधिवक्तागन एवं व्यवहार न्यायालय के कर्मचारीगण के द्वारा 70वें संविधान दिवस के अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कृष्ण कान्त त्रिपाठी के द्वारा संविधान की उदेशिका पढ़ाया गया । जिसके अंतर्गत न्यायिक पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं कर्मचारियो के द्वारा यह संकल्प लिया कि हम भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न समाजवादी धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा समस्त नागरिको को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय विचार, अभिव्यक्ति, विस्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समानता प्राप्त कराने के लिए, तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुत्व बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज 26 नवम्बर 1949 ई0 को एतद द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते है। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कृष्ण कान्त त्रिपाठी, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री एजाज अहमद, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम श्री सुजीत कुमार सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय श्री कृष्ण प्रताप सिंह, मुख्य नयायिक दंडाधिकारी श्री अजित कुमार सिंह ,सचिव प्रभारी श्री ए० के० दास ,जिला अधिवक्ता संघ के सचिव श्री प्रमोद कुमार सिन्हा के आलावे अन्य वरीय अधिवाक्तागण , व्यवाहर न्यायालय, किशनगंज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार किशनगंज के कर्मचारीगण तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे । तथा उक्त कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकार किशनगंज कार्यालय परिषर में पैनल अधिवक्ताओ, पारा विधिक स्वंय सेवको एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार किशनगंज के कर्मचारियों के द्वारा संविधान की उदेशिका पढ़ा गया ।

Related posts

जीवन रक्षक कोरोना योद्धाओं पर हमले का अर्थ शत्रु की मदद करना है—- सुनील कुमार

admin

एनएमसीएच में आइसोलेशन में भेजे गए कोरोना संक्रमित महिला के स्‍वजन

admin

शहर में दो दिनो तक बाधित रहेगी बिजली

admin

Leave a Comment