ETV News 24
Other

अलग अलग जगहों से चार वारंटी गिरफ़्तार

जहानाबाद  :- पाली थाना की पुलिस ने दो एनबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया थाना अध्यक्ष रणधीर कुमार विरागी ने इस सम्बन्ध में बताया कि फिरोजी गांव में गुप्त सूचना पर छापेमारी कर एनबीडब्ल्यू वारंटी शिवबचन दास एवं मुंशी साव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है दोनो पर कोर्ट से एनबीडब्ल्यू का वारंट निर्गत था

जहानाबाद/मखदुमपुर :- पुलिस अधीक्षक मनीष के निर्देश पर  मखदुमपुर थाने की पुलिस ने सुंदरपुर गांव में छापेमारी की । जिसमे फरार चल रहे वारंटी अर्जून मांझी और इंदल मांझी को गिफ्तार किया गया ।इस सम्बन्ध में थाना अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि दोनों पर न्यायालय द्वारा वारंट निर्गत था जिसके आलोक में उक्त वारंटियों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया है ।

Related posts

नौहट्टा समाज सेवियों ने किया कंबल बितरण

admin

भूमि हड़पने की नियत से विधवा को उठाया

ETV NEWS 24

फुला हुआ महुआ व शराब बनाने के समान पुलिस के की जप्त

admin

Leave a Comment