ETV News 24
Other

जल जीवन हरियाली के तहत एन एस एस ने किया पौधरोपण

दिनारा /रोहतास

बुधवार बीएन कॉलेज इंदौर के एन एस एस इकाई के तत्वाधान में जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया ।इस कार्यक्रम का नेतृत्व कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर राजदेव सिंह एवं एन एस एस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सरोज कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया ।इस अवसर पर पर्यावरण और हमारा दायित्व विषय पर विचार गोष्ठी भी आयोजित की गई ।जिसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों, विद्यार्थियों एवं शिक्षा कर्मियों सहित अन्य लोगों ने भाग लिया। विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर राजदेव सिंह ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण कार्य को अति आवश्यक बताया। एन एस एस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सरोज कुमार गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण में अत्यधिक मानवीय हस्तक्षेप का परिणाम है कि आज समूचा विश्व पर्यावरण असंतुलन की समस्या से जूझ रहा है ।उन्होंने एक बृक्ष को सौ पुत्र समान तुलना करते हुए जल जीवन एवं हरियाली को कायम रखने के लिए अधिकाधिक संख्या में पौधरोपण अभियान चलाने का स्वयंसेवकों का आह्वान किया । प्रोफेसर श्रीनिवास सिंह ने वृक्षारोपण को अति पुण्य कार्य बताया ।उन्होंने प्रकृति के प्रकोप से बचने के लिए पर्यावरण संरक्षण एवं पौधारोपण पर जोर दिया ।इस अवसर पर बड़ी संख्या में अशोक ,आम ,पीपल, नेम शो प्लांट पौधारोपण किया गया।इसअवसर पर डॉ ललन प्रसाद श्रीवास्तव ,प्रोफ़ेसर विमला सिंह, प्रोफेसर सुरेंद्र प्रसाद सिंह ,उमा प्रसाद ,विवेकानंद पांडेय,प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह, प्रोफेसर विजय नारायण सिंह ,प्रोफेसर शंभू शरण सिंह ,प्रोफेसर अशोक सिंह ,श्री ददन सिंह ,प्रोफेसर राम प्रवेश सिंह , प्रोफेसर उदय प्रताप सिंह, स्वाति, कुमारी श्वेता, शशांक आदि मौजूद थे।

Related posts

बिहार के चर्चित केमिस्ट्री शिक्षक बीके सिंह के कलम से पढ़िए क्या है विपक्ष की भूमिका

admin

किसान महासंघ के द्वारा करगहर के प्रखंड कार्यालय पर जलाया गया धान की फसल

admin

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को टीकाकरण के लिए किया जा रहा जागरूक

admin

Leave a Comment