ETV News 24
Other

होली खेलते हुए बरतें सावधानी, कही रंग गुलाल आपको कर ना दे परेशान

रोहतास

होली त्यौहार का रंग अभी से लोगों पर छाने लगा है. पर्व के लिए बाजार सज चुकी है और लोग खरीदारी भी कर रहे हैं. पर्व का मजा थोड़ी सी अ सावधानी से किरकिरा हो सकता है. यदि बाजार में इन दिनों मिलावटी रंग गुलाल भी बिक रहे हैं. जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. घटिया रंग का उपयोग किया जाता है तो शरीर को कोई नुकसान हो सकता है. होली त्यौहार के लिए जमकर रंग और गुलाल की खरीदारी की जा रही है लेकिन बाजार में जो रंग गुलाल लोगों को आकर्षित करता है उन में मिलावट होने की भी आशंका है. होली पर लगाया जाने वाले रंग और गुलाल में केमिकल मिला रहता है. जो शरीर के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. सबसे ज्यादा केमिकल रंगों में रहता है. जिसमें खुशबूदार रंग सिल्वर और गोल्ड 1 ग्राम में हार्मफुल केमिकल की मात्रा होती है. केमिकल ड्राई और उस सेंसिटिव स्किन वालों को काफी परेशान करती है. हार्मफुल केमिकल्स निरीक्षण होता है जिसे खुजली होती है और शरीर में छोटी छोटी फुंसी हो जाते हैं. होली खेलने से 15 मिनट पहले आप अपने बालों पर पर्याप्त तेल से मालिश करें. ध्यान रखेंगे तेल गर्म ना हो इससे बालों को नुकसान हो सकता है. बालों पर जमे रंगों को जल्दी निकालने की चाहत में शैंपू को बालों पर बार-बार मत रगडो. यह क्योंकि बालों पर जमा रंग साफ होने में कुछ समय लग सकता है. होली खेलने से पहले शरीर पर अच्छी तरह सरसों का तेल लगावे ताकि रंग छूट जाए.

Related posts

मजदूर दिवस पर मजदूरों की हालत खराब, घर से सड़क तक रोज खा रहे हैं ठोकरे

admin

ट्रक के धक्के बाईक सवार जख्मी

admin

मानव श्रृंखला निर्माण की तैयारी के क्रम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने शिक्षा सेवकों के साथ की बैठक

admin

Leave a Comment