ETV News 24
Other

मानव श्रृंखला निर्माण की तैयारी के क्रम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने शिक्षा सेवकों के साथ की बैठक

दिनारा/रोहतास

प्रखण्ड में जल जीवन हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह व दहेज उन्मूलन के लिए 19 जनवरी को मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास ने शिक्षा सेवकों के साथ बैठक की। बैठक में एक ओर जहाँ अभी तक किए गए कार्यों की समीक्षा की गई तो वहीं आगे की रणनीति भी तैयार की गई। समीक्षाके क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी शिक्षा सेवको का आह्वान करते कहा कि हमेशा से ही शिक्षा सेवक अपने कर्मबल और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय पिछले वर्षों के मानव श्रृंखला के निर्माण में कराते रहे हैं । इस बार भी उन्हें अपनी कर्तव्यनिष्ठा का परिचय सबको करना होगा। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा शिक्षा सेवकों को निर्देश दिया गया कि रैली,नारा लेखन, संकल्प पत्र वितरण ,कैंडल मार्च, रन, होर्डिंग/फ्लैक्स, बैनर,मशाल जुलुस और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सघन प्रचार -प्रसार किया जाए। साथ ही जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, गणमान्य व्यक्तियों , मीडिया कर्मियों सहित सामुदायिक भागीदारी हेतु प्रयास किये जाये ताकि जल-जीवन-हरियाली, बाल विवाह, दहेज प्रथा के उन्मूलन एवं शराबबंदी के समर्थन में आयोजित राज्य व्यापी मानव श्रृंखला का संदेश जन- जन तक पहुँचे। जिससे कि अधिक से अधिक लोग मानव श्रृंखला में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। मानव श्रृंखला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को कम से कम दो घंटा पूर्व श्रृंखला मार्ग पर निर्धारित स्थल पर उपस्थिति सुनिश्चित किया जाय। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि सबके सहयोग से ही यह अभियान सफल होगा। बैठक के पश्चात प्रखंड परिसर में ही मानव श्रृंखला निर्माण कर पूर्वाभ्यास किया गया। मानव श्रृंखला 19 जनवरी को दोपहर 11.30 बजे से 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा।इस अवसर पर प्रखण्ड साधन सेवी ओमप्रकाश सिंह सहित कई शिक्षक और सभी शिक्षा सेवक उपस्थित थे।

Related posts

पूरे देश में शराबबंदी लागू होना चाहिए – नीतीश कुमार

admin

बेगूसराय में सीएबी और एनआरसी को लेकर जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के नेतृत्व में शहर में प्रतिवाद मार्च निकाला गया

admin

मानव श्रृंखला की तैयारी हेतु पंचायत प्रतिनिधियों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी ने की बैठक

admin

Leave a Comment