ETV News 24
Other

मिशन इंद्रधनुष 2.0 का दूसरा चरण आज से

नौहट्टा / रोहतास

सासाराम शहरी क्षेत्र के अलावा काराकाट, नासरीगंज व नौहट्टा प्रखंड में सोमवार से मिशन इंद्रधनुष 2.0 का दूसरा चरण प्रारंभ होगा। चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने अभिभावकों से अपने बच्चों को संपूर्ण टीकाकरण करवाने की अपील की है।डीआइओ डॉ. आरकेपी साहु ने बताया कि यह अभियान विशेष रूप से वैसे बच्चों और गर्भवती माताओं के लिए है, जिनका नियमित टीकाकरण पूर्ण रूप से नहीं हुआ हैं या फिर एक भी टीका नहीं लगा है। जिले के चार प्रखंड जहां पर पूर्ण टीकाकरण का आच्छादन 80 फीसद से कम है, वहां के 87 स्थलों को चिह्नित किया गया है। जो बच्चे आज तक टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल ही नहीं हुए, उन बच्चों को सर्वे कर उनकी सूची तैयार की गई है। लाभार्थियों को जागरूक भी किया जा रहा है। बताया कि शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विभाग संकल्पित है। अभियान की मॉनीटरिग के लिए दल गठित किया गया है। इस अभियान में आशा, सेविका और एएनएम की भूमिका अहम है।

लक्ष्य :-
लक्षित सत्र स्थल -87

लक्षित बच्चे- 731

लक्षित गर्भ

Related posts

मुजफ्फरपुर में किसान उतरे सड़क पर, डीएम के समक्ष जमकर विरोध

admin

पारिवारिक कलह से तंग आकर युवक ने आत्महत्या की

admin

JNU में हमले का विरोध में कॉमन एजुकेशन सिस्टम स्ट्रगल कमिटी ने किया प्रदर्शन

admin

Leave a Comment