ETV News 24
Other

JNU में हमले का विरोध में कॉमन एजुकेशन सिस्टम स्ट्रगल कमिटी ने किया प्रदर्शन

मसौढ़ी/बिहार

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

मसौढी के कर्पूरी चौक पर कॉमन एजुकेशन सिस्टम स्ट्रगल कमिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय पेरियार के नेतृत्व में JNU में हमले का विरोध प्रदर्शन किया तथा मार्च निकाला गया।
पिछले दिनों रविवार आधी रात कोJNU में घुसकर दो दर्जन नाकबपोषियों अपराधियों के द्वारा छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों पर जानलेवा हमला किया, इसका पुरजोर तरीके से कॉमन एजुकेशन सिस्टम स्ट्रगल कमिटी ने आक्रोश मार्च निकाल कर विरोध किया तथा इसकी कड़ी शब्दों में निंदा किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय पेरियार ने कहा कि JNU देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक विश्वविद्यालय है और जब यहाँ इस तरीके से नाकाबपोषियों आतंकवादी के भेष में घुसकर छात्रों एवं शिक्षकों पर जनलेवा हमला कर रही है और उसके बाद सभी नाकाबपोषियों को दिल्ली पुलिस बाहर निकाल रही थी इससे स्पष्टजाहिर होता है कि ये सरकार के द्वारा प्रयोजित साजिश थी और सरकार इसमें सम्लित है, पेरियार ने कहा कि देश के युवाओं/छात्रों को डराने की कोशिश कर रही है वर्तमान सरकार जो अब देश के युवा नही सहेगा।ये हमला शिक्षा केआत्मा पर हमला है जो बहुत हीं निंदनीय और शर्मनाक है।
इस विरोध मार्च में कमिटी के राष्ट्रीय महासचिव विकास यादव,जिला अध्यक्ष लाला यादव, राष्ट्रीय सदस्य भाई बिट्टू यादव, बंटी कुमार यादव, चितरंजन कुमार, डी आनंदा, राजेश यादव, बिट्टू यादव, विकाश कुमार, चंदन यादव, मिथलेश मंडल,अरुण यादव,लालू यादव के साथ-साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related posts

बुधवार को वार्ड सदस्य पद के लिए एक महिला अभ्यार्थी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।

admin

शेखपुरा में एफनी पंचायत के सरपंच पिंकी देवी पर शराबियों ने किया हमला

admin

नासरीगंज के वार्ड 08 की टीम ने महादेवा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई

admin

Leave a Comment