ETV News 24
Other

दिव्यांगजनों के विकास के लिए कल होगा जिलास्तरीय बैठक

मुंगेर जिला एसोसिएशन ऑफ पीडब्लयूडी के अध्यक्ष सह निर्वाचन आयोग के द्वारा मुंगेर जिला के बनाए गए स्वीप आइकॉन पीडब्लूडी हरिमोहन सिंह के द्वारा जिला स्तरीय बैठक आयोजित की जा रही है । जिसमें मुंगेर जिला के सभी प्रखंडों से दिव्यांग भाई -बहन भाग ले सकते हैं । इस बैठक के माध्यम से हरिमोहन सिंह द्वारा सभी दिव्यांगजनों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया जाना है । जिसके द्वारा दिव्यांगजनों की छमता का विकास हो ताकि वो अपने समुदाय एवं समाज के आर्थिक विकास में ज्यादा प्रभावी भूमिका निभा सकें । दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने , दिव्यांग पेंशन बनवाए जाने , दिव्यांग रेल कंसियेशन बनवाए जाने , सरकार के द्वारा चलाई जा रही कई योजना जैसे राष्ट्रीय विकलांग , वित्त एवं विकास निगम के द्वारा स्वरोजगार एवं अन्य आर्थिक कार्यों के लिए कम दर पर ऋण दिया जाना , प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत कुटीर उद्योग हेतु कम दर पर ऋण प्राप्त करना , दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण एवं रोजगार , राष्ट्रीय कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण एवं रोजगार हेतु सहयोग कैसे प्राप्त किया जा सकता है । दिव्यांगजनों के लिए अंतराष्ट्रीय , राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले खेल प्रतियोगिता , सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि इन सभी विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की जानी है । जो भी दिव्यांग भाई -बहन चाहते हैं , कि उनका विकास हो । वो समाज के मुख्य धारा में जुड़ कर आगे बढ़े वो अवश्य इस बैठक में भाग ले……

*नोट : -* अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9123142461 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

*- हरिमोहन सिंह*
*( अध्यक्ष , मुंगेर जिला एसोसिएशन ऑफ पीडब्लयूडी)*
*”” सह “”*
*( स्वीप आइकॉन PWD , इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया)*

Related posts

मोइनुल हक ट्रॉफी के लिए पश्चिमी चंपारण जिला फुटबॉल टीम का चयन

ETV NEWS 24

आयुक्त, पटना प्रमण्डल, पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आज पटना समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में गणतंत्र दिवस 2020 की तैयारियों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई।

admin

तुतला भवानी दर्शन करने गये युवक की मौत

ETV NEWS 24

Leave a Comment