ETV News 24
Other

भारतीय जनता युवा मोर्चा पटना ग्रामीण द्वारा एनआरसी एवं सी ए ए के समर्थन में मेन रोड मसौढ़ी में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया

मसौढ़ी/बिहार

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

मसौढी थाना के सामने भारतीय जनता युवा मोर्चा पटना ग्रामीण द्वारा NRC एवं CAA के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान जिला मंत्री सह मसौढी विधानसभा प्रभारी राहुल भारद्वाज की अध्यक्षता में चलाया गया| इस कार्यक्रम में मसौढ़ी विधानसभा के सैकड़ों नागरिकों ने NRCएवं CAA के समर्थन हस्ताक्षर किया|इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनिल पासवान,जिला महामंत्री अंशुमान जी,मसौढ़ी के पालक पांडे शैलेंद्र पांडे उर्फ चीकूy बाबा,जिला उपाध्यक्ष शेखर जुगनू,अभिषेक शर्मा, रामजीवन मंडल अध्यक्ष भोला पांडेय,कमल क्लब संयोजक संधिर यादव,नगर अध्यक्ष संजय केसरी,ग्रामीण अध्यक्ष विनोद यादव,पूर्व नगर अध्यक्ष विजय यादव,अरुण यादव,जिला मंत्री ओम प्रकाश यादव,राहुल सिंह अग्रवाल,राजनिश् भारती,अमित सिंह,ऋषि रंजन,प्रीतम सिंह,रोहित पटेल,प्रशांत एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे|इस कार्यक्रम का समापन युवा मोर्चा अध्यक्ष भोला पांडेय ने किया|इस इस कार्यक्रम में मसौढ़ी के पालक शैलेंद्र कुमार पांडे जी ने कहा लोगों को एनआरसी एवं सीएए को लागू हो जाने से भारत के किसी भी मुसलमान को कोई खतरा ना है इसलिए लोगों को भड़काने से या अफवाह फैलाने से आप लोग आक्रोशित होकर दंगा न फैलाये,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनिल पासवान ने एनआरसी एवं सी ए ए को लागू होने से तमाम जितने भी फायदे हैं वह सभी फायदे को लोगों को बताएं,जिला महामंत्री युवा मोर्चा पटना ग्रामीण अंशुमान जी ने ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं गृह मंत्री अमित शाह जी की तमाम उपलब्धियां को लोगों को बताकर जागरूक किए और लोगों को कहें कि आप लोग एनआरसी एवं सीएए का खुला समर्थन करें|इस मौके पर जिला मंत्री ओम प्रकाश यादव पूर्व नगर अध्यक्ष विजय यादव,युवा मोर्चा जिला मंत्री राहुल भारद्वाज,मंडल अध्यक्ष भोला पांडेय, नगर अध्यक्ष संजय केसरी एवं रजनीश भारतीय ने एनारसी एवं सी ए ए के समर्थन में अपनी बातें रखी एवं लोगों को जागरूक किए|

Related posts

ट्रेक्टर पलटने से चालक की मौत ,एक कि हालत नाजुक

ETV NEWS 24

प्रशासन के अपील के बाद ,सड़कों पर नही दिखे लोग

admin

बाल दिवस पर वेदांता क्लासेस में चाचा नेहरू जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर एक संगोष्ठी का आयोजन

ETV NEWS 24

Leave a Comment