ETV News 24
Other

ट्रेक्टर पलटने से चालक की मौत ,एक कि हालत नाजुक

मझौलिया

मझौलिया थाना क्षेत्र के
शिकारपुर पारस पकड़ी रोड़ में दुर्गा मंदिर के समीप ट्रेक्टर ट्रॉली के पलटने से चालक की मौत हो गई वही एक कि हालत गंभीर है । जिसका इलाज बताया जाता है कि मझौलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है सूचना पाकर मझौलिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को निकालने का प्रयास कर रही है । बताया जाता है कि ट्रेक्टर चालक जगदीश थाना क्षेत्र के मंझरिया किसुन का निवासी है । जो पुवाल लेने के लिए पारस पकड़ी जा रहा है । गन्ना लदे वाहन को साइड देने के क्रम में अनियंत्रित हो कर सड़क के किनारे गढ़े में पलट गया । जिसमें दब कर चालक की मौत हो गई । ट्रेक्टर पर बैठा एक अन्य ब्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया । जिसको ग्रामीणों ने मझौलिया स्वास्थ्य केन्द्र में भेज दिया ।दरोगा उदय कुमार ने बताया कि मृतक का नाम अमेरिका महतो 55 वर्ष तथा घायल अमोला यादव है जो जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मंझरिया किसुन गांव का निवासी है । मृतक अमरीका महतो ट्रेक्क्टर मालिक है । जो ट्रेक्टर स्वयं चला कर ले जा रहा था ।

Related posts

भूख से तड़प रहे मवेशी, मदद करने वालों को भी घर से निकलने की नहीं अनुमति

admin

नदी में डूबने से दस वर्षिय बच्चें की मौत

admin

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ पुनपुन के कार्यकारिणी की एक बैठक

admin

Leave a Comment