ETV News 24
Other

मसौढ़ी में नारी जनशक्ति संघ ने निकाला आक्रोश मार्च , अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक को बर्खास्त करने व उनके द्वारा किए गए झूठे मुकदमे को वापस लेने की मांग की , मामला उपाधीक्षक पर कालिख पोते जाने का

मसौढ़ी/बिहार

नीरज कुमार की रिपोर्ट

स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. हरीशचंद्र हरी पर सरकारी अस्पताल छोड़कर एक निजी नर्सिंग होम प्राइवेट प्रैक्टिस करने का आरोप लगा बीते दिनों नारी जन शक्ति संघ की महिलाओं व अन्य युवकों के द्वारा कालिख पोते जाने के मामले ने अब तुल पकड़ लिया है ! इस मामले में उपाधीक्षक हरिचंद्र हरी के द्वारा दो युवकों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद इसके विरोध में गुरुवार को नारी जनशक्ति संघ के साथ अन्य लोगों ने नगर में आक्रोश मार्च निकाला ! उक्त मार्च कर्पूरी चौक से निकलकर बाजार की मुख्य सड़कों से अनुमंडल चौराहा तक पहुंचा और बाद में एक सभा में तब्दील हो गया ! इसका नेतृत्व कर रहे जन-अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव मुकुल कुमार शर्मा व संचालन राजद के वरीय नेता लाला यादव ने किया ! सभा में वक्ताओं ने उपाधीक्षक हरिचंद्र हरि पर सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को निजी नर्सिंग होम में जबरन भेजने व उनसे मनमाना रकम वसूलने का आरोप लगाया ! वक्ताओं ने कहा कि बीते दिनों जब उन्हें एक निजी नर्सिंग होम में पकड़ा गया और उनपर कालिख पोती गई तो वे अपने बचाव में झूठा आरोप लगा मृत्युंजय पेरियार और प्रिंस कुमार सोनी के उपर झूठा मुक़दमा कर दिया ! वक्ताओं ने उक्त दोनों युवाओं पर किए गए झूठे मुकदमे को वापस लेने व अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक हरीचंद्र हरी को बर्खास्त करने की मांग की ! आक्रोश मार्च में अंसारी महापंचायत पटना जिला के अध्यक्ष नफीस आलम,जदयू नेता मुमताज आलम उर्फ छोटु एराकी , युवा कांग्रेस के नेता मृत्युंजय पांडेय ,जाप नेता सुरेंद्र गुप्ता।

Related posts

रामकृत यादव के पुण्यतिथि पर शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी

admin

संदिग्धो की सूचना दी तो मिली जान से मारने की धमकी

admin

सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता की मिशाल : देवेन्द्र

ETV NEWS 24

Leave a Comment