ETV News 24
Other

होली के नाम पर हुडदंग बर्दास्त नहीं – अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , मसौढ़ी व धनरुआ में शांति समिति की हुई बैठक

मसौढ़ी/बिहार

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

होली पर्व को लेकर बुधवार को मसौढ़ी थाना में शांति समिति की एक बैठक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनू कुमार राय की अध्यक्षता में हुई ! होली पर्व को प्रेम व भाईचारे के साथ मनाने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इस पर्व को यहां के लोग शांतिपूर्ण तरीके से मनाते आये हैं इसलिए सभी लोग इस बार भी शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाएंगे ऐसी उम्मीद करते हैं ! अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने इस दौरान कहा कि होलिका दहन के दरम्यान सभी लोग हर संभव एहतियात बरतते हुए होलिका सामग्री को विद्युत ट्रांसफार्मर व विद्युत तार से दूर ही रखने की सलाह दी ! उन्होंने यह भी कहा होली के नाम पर हुडदंग किसी भी हाल में बर्दास्त नहीं किया जाएगा ! बैठक में प्रमुख रमाकांत रंजन किशोर , बीडीओ पंकज कुमार , सीओ योगेन्द्र कुमार , फायर ब्रिगेड के पदाधिकारी श्रवण कुमार , थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक , समाजसेवी मोहम्मद मसूद रजा, अतुल अवस्थी , शिवपूजन सिंह , उज्जवल कुमार, कुमार शुभम , कुमार आशीष , राहुल भारद्वाज , संजय केसरी, डॉ.एमके मंगल, अनिल कुमार मिट्ठू, आदि मौजूद थे ! इधर दूसरी ओर धनरुआ थाना में भी प्रभारी थानाध्यक्ष अंगेश कुमार राय की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई !

Related posts

4 दिन पूर्व यूपी से आए दंपति की जांच नहीं, क्वारेटाइन सेंटर भी नहीं भेजा

admin

नौहट्टा में लॉक डाउन की उड रही हैं धज्जियां

admin

लॉकडाउन, आंधी, ओलावृष्टि, आगजनी से बर्बाद फसलों का मुआवजा देने की मांग पर किसान धरना

admin

Leave a Comment