ETV News 24
Other

सीयूएसबी में मीडिया पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार कल से

टिकारी/गया

टिकारी से ओमप्रकाश की रिपोर्ट

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय में गुरुवार को जनसंचार एवं मीडिया विभाग और सामाजिक अध्ययन विभाग द्वारा दो दिवसीय संगोष्ठी की शुरूआत होगी। संगोष्ठी का विषय ‘मीडिया संलाप एवं भारतीय सुरक्षा : सामाजिक सरोकार पर दृष्टिकोण’ है। संगोष्ठी के उद्घाटन समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सी. पी. सिंह और विख्यात पत्रकार सतीश कुमार सिंह के साथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर हरिश्चंद्र सिंह राठौर करेंगे। इस दौरान जनसंचार एवं मीडिया विभाग के विभागाध्यक्ष आतिश परासर ने बताया कि दो दिनों तक चलने वाली इस संगोष्ठी का आयोजन विश्वविद्यालय के विवेकानन्द सभागार में होगा। इसके लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। संगोष्ठी में देश के विभिन्न राज्यों के 200 से अधिक शोधार्थी हिस्सा ले रहे हैं। इस संगोष्ठी में विभिन्न सत्रों की अध्यक्षता करने के लिए डी.डी.यू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राघवेन्द्र प्रताप सिंह, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आशीष सक्सेना, झारखण्ड केन्द्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर देवव्रत सिंह और डॉ. सर्वेश त्रिपाठी मौजूद रहेंगे। संगोष्ठी का समापन शुक्रवार को होगा। इस दौरान विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए शोधार्थी अपने शोध को प्रस्तुत करेंगे।

Related posts

दरभंगा, मुजफ्फरपुर, शिवहर, खगड़िया और कटिहार में वज्रपात/आंधी-पानी के कारण 6 लोगों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

admin

कोरोना वैरियर के तौर पर उभरे रेलकर्मी वीरेंद्र प्रसाद

admin

कोरोना संक्रमण से निपटने के लिये किये जा रहे कार्यों में डाॅक्टर, हेल्थ वर्कर, पुलिस, सफाईकर्मी एवं अन्य फ्रंटलाइन वर्कर की भूमिका महत्वपूर्ण :- मुख्यमंत्री

admin

Leave a Comment