ETV News 24
Other

जिला अधिकारी पहुंचे प्रखंड/ अनुमंडल कार्यालय अधिकारियों में मची हड़कंप

बेतिया पश्चिमी चंपारण

नरकटीया गंज डीएम कुंदन कुमार बुधवार को प्रखंड कार्यालय नरकटीयागंज पहुंच पहुचे।डीएम के प्रखंड कार्यालय पहुंचने से सभी पदाधिकारियों के साथ साथ कर्मचारियों में खलबली मच गई। डीएम सीधे बीडीओ कार्यालय पहुंचे, जहां पदाधिकारी अपने कार्यालय में कार्यो का निष्पादन करते मिले। इसके बाद डीएम प्रखंड, अंचल, किसान भवन, अनुमंडल कार्यालय जाकर कार्यों की जांच की और कई कागजातों को मांगकर देखा।
साथ ही कहा कि जनता के कार्यो में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेरे पास शिकायत आने पर मैं कार्रवाई करूँगा। इसके बाद आरटीपीएस कार्यालय पर सभी कार्यकारिणी की लिस्ट लगाने को कहा ताकि जनता सही समय सही जगह पहुंच सके। उसके बाद डीएम अनुमंडल कार्यालय की तरफ निकले जहां लोक निवारण अदालत काउंटर पर खड़े एक बुजुर्ग की पेंशन जोशना की समस्या सुनी और वीडियो राघवेंद्र त्रिपाठी को उनकी योजना में त्वरित कार्यवाही करने का आदेश दिया। वह जिलाधिकारी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि यह निरीक्षण हर जगह किया जा रहा है ताकि बेतिया को और बेहतर बेतिया बनाया जा सके आज लोरिया, नरकटियागंज के बाद भितिहारवा के सभी कार्यों को देखते हुए किस प्रकार से समानांतर विकास किया जा सके और कैसे स्थितियों को और बेहतर बनाया जा सके जैसे सर्विस डिलीवरी एवं टूरिज्म के क्षेत्र में आगे आने वाली पीढ़ी को उससे अच्छा से अच्छा बेतिया दिया जा सके, मौके पर एसडीएम चंदन चौहान, वीडियो राघवेंद्र त्रिपाठी, सीओ सत्येंद्र कुमार दत्त, सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Related posts

मानव श्रृंखला अटूट बनेगी अटूट, कमियों को कर ले दूर : डीएम

admin

छपरा के लिए यादगार होगा द आर आर सहाय नोबल क्विज़ कांटेस्ट

ETV NEWS 24

एस ओ राकेश भारती समाजसेवी द्वारा चौथे स्तंभ का माल्यार्पण कर स्वागत

admin

Leave a Comment