ETV News 24
Other

हंगामे के बीच बीडीसी की बैठक में कई प्रस्ताव पारित

नौहट्टा /रोहतास

प्रखंड कार्यालय में पंचायत समिति की बैठक शनिवार को ज्ञान्ती देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मौजूद सदस्यो ने अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्रवाई करने के लिए जम कर हंगामा किया। सदस्यो ने कहा कि आगामी बैठक में अधिकारियों के मौजूद नही रहने पर बैठक को बहिष्कार करने की चेतावनी दी।
जिप सदस्य महेन्द्र कुमार ने बजरमरवा, गइतवाटीकर, नेवरिया व हसढी मे विद्यालय भवन नहीं होने तथा बनवाने का प्रस्ताव पारित करवाया। सीओ ने कहा कि विद्यालय के लिए अंचल से एनओसी भेज दिया गया है। उपप्रमुख विनय कुमार व बीडीसी मालती देवी ने नल जल योजना का लाभ नहीं मिलने तथा जल जीवन हरियाली का दुरूपयोग होने की मुद्दा उठाया। उसने कहा कि नल जल का पाइप कहीं-कहीं घरों तक नही पहुंच पाया है जबकि कई जगहों पर पाइप फट जाने के कारण सड़क पर पानी बह रहा है। वहीं मुखिया नागेंद्र पटेल ने कहा कि राशन कार्ड बनाने को लेकर आमलोगों का शोषण किया जा रहा है। गांव में काउंटर खोलकर दो हजार मे राशन कार्ड बनाया जा रहा है।

Related posts

“बिहार सरकार की कोरोना पर एक बड़ा एलान,देखे पूरी खबर @# Etv News 24”

admin

योग शिविर में ग्रामीणों को कोरोना से बचाव व रोकथाम के उपायों संबंधित दी गई जानकारी

admin

मुजफ्फरपुर में छात्रा को अगवा कर गैंगरेप

admin

Leave a Comment