ETV News 24
Other

योग शिविर में ग्रामीणों को कोरोना से बचाव व रोकथाम के उपायों संबंधित दी गई जानकारी

मसौढ़ी/बिहार

धनरुआ के सिकोहा गांव स्थित आदर्श पब्लिक स्कूल में पतंजलि योग प्रचारक प्रकल्प की ओर से आयोजित 85वां निशुल्क योग शिविर में ग्रामीणों को कोरोना वायरस और इससे बचाव व रोकथाम के उपायों से संबंधित जानकारी दी गई ! योग प्रचारक अमर कुमार ने बताया कि सरकार एवं हम सब की जिम्मेदारी है कि अपने समुदाय को कोरोना के बारे में सही जानकारी दी जाए ! लोगों को चिंता या घबडाहट में डालकर इस स्थिति से मुकाबला नहीं किया जा सकता ! उन्होंने स्वस्थ्य शरीर के लिए ग्रामीणों को गिलोम और गोधन अर्क के इस्तेमाल व नियमित योग करने की सलाह दी ! पांच दिवसीय इस योग शिविर में सिकोहा के अलावा पथरहट , थुहापर व आसपास के अन्य गांवों के ग्रामीण शामिल थे ! मौके पर आदर्श पब्लिक स्कूल के प्रभारी शिक्षक अरविंद कुमार समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे !

Related posts

बेतिया की खास खबरें, 27/12/2019

admin

नौबतपुर सब्जी बाजार सील, किसी भी दुकानदार के पास लगा भीड़ तो जायेगे जेल

admin

बेतिया की खास खबरें , 20/12/2019

admin

Leave a Comment