मुजफ्फरपुर से पीयूष पुष्कर की रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर जिले में एक बार फिर से एक शर्मनाक घटना सामने आ रही है। मुजफ्फरपुर में 10वीं की छात्रा को अगवा कर तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है।बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर के अहियापुर इलाके में स्कूल जाने के दौरान छात्रा को ऑटो से तीन लोगों अगवा कर लिया. अगवा करने के बाद ये तीनों छात्रा को बैरिया रोड में दो मंजिल घर में ले जाकर उससे सामूहिक दुष्कर्म किया।लड़की का कहना है कि तीनों ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया. किसी से शिकायत करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी गयी है छात्रा किसी तरह वहां से जान बचाकर सड़क पर आयी, फिर ऑटो पकड़ घर पहुंची और परिजनों को मामले की जानकारी दी।इसके बाद उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया.पीड़िता ने अहियापुर पुलिस को तीन आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है।पुलिस पीड़िता को मेडिकल जांच करा कर आगे की करवाई में जुट गई है।