ETV News 24
Other

नियोजित शिक्षकों का दसवे दिन भी धरना रहा जारी

मसौढ़ी/बिहार

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

बिहार शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर धनरुआ प्रखंड के नियोजित शिक्षक दसवे दिन भी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी धनरूआ कार्यालय के समीप समान काम समान वेतन की मांगों को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ धनरूआ के अध्यक्ष सह अनुमंडल संयोजक गजेंद्र कुमार हिमांशु के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया सभा को संबोधित करते हुए श्री मानसून ने कहा कि बिहार के नियोजित शिक्षक 01-03-2020 को अपने अपने क्षेत्रीय विधायक के आवास का घेराव करेंगे धनरूआ के शिक्षक भी अपने क्षेत्रीय विधायक का श्रीमती रेखा देवी के आवास का घेराव सुबह 9:00 बजे से पटना में करेंगे इन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक का को अपने मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन भी सौंपेंगे धनरुआ प्रखंड के सभी नियोजित शिक्षकों से विधायक आवास घेराव में पहुंचने की अपील की ज्ञातव्य है कि पिछले 17 फरवरी से पूरे बिहार में विद्यालयों में ताला लटका हुआ है विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे आज गांव की गलियों गलियों में खेल कूद रहे हैं सरकार को न शिक्षक की चिंता है और न बच्चों की चिंता है वह अपना सिर्फ चेहरा चमकाने में लगा हुआ है सरकार को हड़ताली शिक्षकों से वार्ता करके गतिरोध को दूर करना चाहिए और समान काम समान वेतन शिक्षकों को देना चाहिए धरना में अशोक कुमार अरविंद कुमा बिंजू कुमार। अभय कुमार रविन्द्र सुधाकर बिबिता कुमारी सुनीता कुमारी किरण कुमारी अवध बिहारी अभिषेक अमित श्रीनिवास।

Related posts

नौहट्टा में मानव श्रृंखला बनाने के लिए जोरों पर तैयारी

admin

चलती कार में लगी आग

admin

स्नातक पार्ट 2 के परीक्षा में पहले दिन शामिल हुए 1249 छात्र-छात्राएं

ETV NEWS 24

Leave a Comment