ETV News 24
Other

2,75 लाख रुपए की झपटमारी मामले में पुलिस के हाथ खाली

मसौढ़ी/बिहार

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

धनरुआ के मोरहर पुल के पास हुई थी वारदात

मसौढ़ी पटना गया सड़क मार्ग एन एच 83 स्थित धनरूआ थाना के मोरहर पुल के पास शुक्रवार की दोपहर एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों द्वारा एक नीजी कंपनी के कर्मी से 2 लाख 75 हजार रुपए झपट लिए जाने के मामले में पुलिस अब भी खाली हाथ। हालांकि पुलिस का दावा है कि उक्त कांड का उद्भेदन जल्द ही कर दिया जाएगा इस बाबा धनरूआ थाने के प्रभारी थाना अध्यक्ष अंकेश कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच चल रही है।जल्द ही घटना की पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी।उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी के मालिक व अन्य कर्मियों से पूछताछ की जा रही है। सभी के मोबाइल की भी जांच हो रही है। जगह-जगह लगे सीसीटीवी के जरिए भी मामले की पड़ताल की जा रही है। सूत्रों की मानें तो पुलिस उक्त घटना को संदिग्ध मानकर चल रही है।पुलिस पहले यह पता लगाने में जुटी है कि क्या सचमुच उक्त कर्मी के साथ चिनत ई की वारदात हुई या फिर यह सब मनगढ़ंत कहानी बुनी गई है। गौरतलब है कि उक्त घटनास्थल के आसपास के बीते दिनों एक बाइक शोरूम के मालिक ने अपने साथ 5 लाख पचास हजार की लूट की झूठी कहानी बुनकर पुलिस को गुमराह किया था लेकिन बाद में पुलिस की सख्ती से सच मामले सामने आ गया था।फिलहाल पुलिस अभी बिंदुओं पर जांच कर रही थी। गौरतलब है कि अरवल जिला के करपी थाना के मुरारी गांव निवासी राकेश कुमार परसा बाजार स्थित आटा बेसन की निजी कंपनी नीलकंठ एग्रो फूड लिमिटेड का स्टाफ है। वह शुक्रवार को तहसील कर अपनी बाइक से शुक्रवार के दोपहर परसा से लौट रहा था।

Related posts

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी,के जीत पर केजरीवाल परिवार ने मनाया जश्न

admin

कोरोना वायरस महामारी दृष्टिगत देखते हुए विधायक रामचंद्र यादव ने दिनों रात भूखा प्यासा रह कर भी गरीबो की सेवा करने मे तात्पर्य

admin

व्यवहार न्यायालय की स्थापना को लेकर प्रशासनिक स्तर से कार्रवाई एक बार पुनः शुरू

admin

Leave a Comment