ETV News 24
Other

व्यवहार न्यायालय की स्थापना को लेकर प्रशासनिक स्तर से कार्रवाई एक बार पुनः शुरू

वर्षों से अनुमण्डल में व्यवहार न्यायालय की स्थापना को लेकर प्रशासनिक स्तर से कार्रवाई एक बार पुनः शुरू हुई। स्थापना को लेकर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के आदेश पर रविवार को जिला जज नवनीत कुमार पांडेय सहित अन्य पदाधिकारियों ने पूर्व में प्रस्तावित भवन व न्यायालय के लिए प्रस्तावित भूमि का भी निरीक्षण किया। जिला जज श्री पांडेय ने अधिकारियो के साथ अनुमण्डल अस्पताल के नजदीक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की भवन व अस्पताल से सटे प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में श्री पांडेय ने मौजूद डीसीएलआर नलिन कुमार से जानकारी ली। जिला जज के आने पर एक बार पुनः टिकारी अनुमण्डल वासियों में व्यवहार न्यायालय की स्थापना की आस जगी है। ज्ञात हो कि अनुमण्डल व्यवहार न्यायालय की स्थापना को लेकर कई बार न्यायाधीश सहित कई अधिकारी टिकारी पहुँच चुके है परंतु ठोस निर्णय नही लिया जा सका है जिसकारण न्यायालय की स्थापना अधर में है। निरीक्षण के उपरान्त जिला जज द्वारा विस्तृत ब्यौरा बना पटना भेजा जाएगा एवं उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा प्रस्ताव का अवलोकन करने और स्वीकृति मिलने के उपरान्त स्थापना को लेकर कार्रवाई तेज की जाएगी।
जिला नवनीत कुमार पांडेय के साथ जिला जज नवनीत कुमार पांडेय, प्रधान दंडाधिकारी आनंद भूषण, अपर जिला सत्र न्यायाधीश अभिजीत कुमार, सब जज संदीप सिंह एवं नाजिर जयशंकर प्रसाद, डीसीएलआर नलिन कुमार, कोंच सीओ तारा प्रकाश, टिकारी सीओ अनिता भारती मौजूद थी।

Related posts

बेकाबू गाड़ी ने छात्र को रौंदा घटनास्थल पर ही मौत

admin

सरकार जल्द से जल्द राहत पैकेज दे -मनीष चौबे

admin

दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत

admin

Leave a Comment