ETV News 24
Other

कोरोना वायरस महामारी दृष्टिगत देखते हुए विधायक रामचंद्र यादव ने दिनों रात भूखा प्यासा रह कर भी गरीबो की सेवा करने मे तात्पर्य

उत्तर प्रदेश अयोध्या

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

अयोध्या – भेलसर जनता की सलामती की चिंता लेकर दिन रात मेहनत कर रहे रुदौली विधायक रामचंद्र यादव की मेहनत के आगे भूख बौनी और नींद गायब सी हो गई है । तड़के भोर से लेकर देर रात तक मजबूर और बेसहारा लोगो की मदद के लिए संघर्ष करते रहते है।वही परदेशियों की भी चिंता रुदौली विधायक रामचंद्र यादव को है जिसके लिए उन्होंने बाकायदा कंट्रोल रूम स्थापित किया है।
सोमवार को रुदौली विधायक रामचंद्र यादव की अगुवाई में भिटौरा 11,आसुमऊ 24,लौटानबाग,सराय अहमद 25,जुनेदपुर,दफियापुर,दुपहरीयापुर 20,सहनी 16,याकूबपुर,अमरौती,मुरादाबाद,बहोरिकपुर 17,जुनेदपुर 36 मीनापुर 40 गांव के मजबूर व बेसहारा लोगो को खाद्यान्न किट वितरित की गई।जिसमें पांच किलो चावल तीन किलो आटा,एक किलो दाल,दो किलो आलू,1 किलो प्याज,आधा किलो नमक,250 ग्राम तेल,सब्जी मसाला शामिल है।इससे पहले रविवार को विधायक ने कोरोना महामारी को देखते हुए रुदौली विधानसभा में लगातार जरूरतमन्दों के घरों तक पहुचाई जा रही राहत सामग्री को भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने विधानसभा क्षेत्र के सैमसी,सिपहिया,महमूदपुर,मवई सहित दर्जनों गांव में विधायक ने वितरण किया था।इस मौके पर भाजपा नेता निर्मल शर्मा,राजकिशोर सिंह,विपिन दुल्लामऊ,संजय वर्मा,अनिल मिश्र,शिवानंद मिश्र,शुभम तिवारी,संतोष यादव,सोनू,श्रवण गुप्ता,सतरोहन प्रधान,रामनाथ,राम औतार रावत,अरविंद,आदि लोग मौजूद रहे।

Related posts

तलाब -पोखरा का सर्वेक्षण कार्य शुरू, 1 सप्ताह में रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश

admin

प्रखंड स्तरीय टी एल इ/टी एल एम मेला सह विज्ञान प्रदर्शनी में सैसड संकुल संसाधन केंद्र को मिला प्रथम स्थान

admin

नामांकन करने आए दो लोग गिरफ्तार

ETV NEWS 24

Leave a Comment