ETV News 24
Other

कोविड 19 जैसे महामारी को देखते हुए डाॅक्टर विद्या गौतम ने कहा गरीब परिवार को राशन समाग्री की कमी नहीं होने दूँगी

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

सुलतानपुर – समाजसेवा में विपुल चैरिटी ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती विद्या गौतम और शुभांगी हास्पिटल के संस्थापक डाँ,राजेश गौतम के द्वारा किए जा रहे योगदान को नजर अंदाज नही किया जा सकता ऐसा नही कि कोविड19: कोरोना वायरस की महामारी के चलते इनके द्वारा जरूरतमंदों की मदद की जा रही हैं । पूर्व में भी निरंतर संयुक्त अभियान चलाकर विपुल चैरिटी ट्रस्ट व शुभांगी हास्पिटल के द्वारा लोगों की मदद होती रही हैं । कोरोना वायरस के चलते आज हालात जिस तरह से खराब हुए हैं ।जिसे नियंत्रण में लाने के लिए देश मे लांक डाउन की स्थिति से देश वासियों को गुजरना पड़ रहा हैं । ऐसे में चौथे पायदान व मध्यम वर्ग के लिए परिवार की गाड़ी चलाना मुश्किल हो गई हैं । काम, धंधें बंद हैं । आमदनी का जरिया पूरी तरह से खत्म है । ऐसे में कुछ समाजसेवियों ने गरीब व असहायों की मदद का सिलसिला बदस्तूर जारी रखकर मिसाल कायम कर दिया हैं । बात कर रहें हैं । विपुल चैरिटी ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती विद्या गौतम की जिन्होंने शुभांगी हास्पिटल के साथ मिलकर जरूरतमंदों की मदद करने का जो अभियान चलाया हैं । उसमें लाॅक डाउन के प्रथम चरण में 500 लोगों को आवश्यक सामाग्री दी जा चुकी हैं दूसरे चरण में भी राहत सामाग्री देने व पहुँचाने का अभियान चलाया जा रहा हैं । शहर के मशहूर सर्जन डाँ,राजेश गौतम व विपुल चैरिटी ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती विद्या गौतम के द्वारा शहर से सटे गांव छतौना में 25 परिवारों को 15 किलो की आवश्यक वस्तुओं की किट दी गई जिसमे फल,बिस्किट,आंटा,दाल,चावल,तेल,नमक व अन्य जरूरत के सामान शामिल थे । डाँ,राजेश गौतम व उनके सहयोगी डाँ,सुभाष गौतम,डाँ,भीम रत्न के साथ ही विपुल चैरिटी ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने छतौना गांव मे पहुँचकर लोगों को राशन किट देते हुए घरों मे ही रहने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की बात कही विपुल चैरिटी ट्रस्ट की अध्यक्षा की तरफ से रमजान के पवित्र माह में राशन किट के साथ इफ्तार का भी सामान दिया गया ।

Related posts

याद किये गए सन्त रविदास,मनाई गई जयंती

admin

मुख्यमंत्री ने गया वालों को माता सीता का श्राप दूर करेंगे, फल्गू नदी में लाएंगे पानी

admin

42वीं बिहार बटालियन एन सी सी सासाराम में कैडेट्स एवं ऑफिसर्स कर रहे हैं अनोखी पहल-रवि पांडे

admin

Leave a Comment