रोहतास /बिहार
प्रखंड में जैसे ही पैक्स अध्यक्ष के पद पर नामांकन करने आए पूर्व पैक्स अध्यक्ष सीताराम तिवारी और कैनार काला के पूर्व मुख्य शिव शंकर दुबे आए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूर्व पैक्स अध्यक्ष सीताराम तिवारी पर आरोप था कि गोदाम के लिए ₹7 लाख का निकासी किया गया था। लेकिन उन्होंने गोदाम नहीं बनाया था । इस कारण उन पर 7 लाख का गबन का आरोप था। जबकि पूर्व मुखिया शिव शंकर दुबे पर आरोप था कि खनन विभाग द्वारा ईट भट्टी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी ।पुलिस ने पूर्व् अध्यक्ष सीताराम तिवारी को जेल भेज दिया। जबकि पूर्व सिया शिव शंकर दुबे को 40000 के बांड पर जमानत दे दी गई। यह दोनों लोग पैक्स अध्यक्ष पद पर नामांकन करने आए थे।
previous post