ETV News 24
Other

दोहरा हत्याकांड में छह दोषियों को आजीवन कारावास


रोहतास /बिहार
24 साल पुराने दोहरे हत्याकांड मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम नगदी जगदीश प्रसाद मिश्रा की अदालत ने 6 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है ।जबकि एक को 10 साल की सजा सुनाई गई ।तिलौथू की रहने वाले जयनगरा के निवासी विश्वनाथ सिंह, महेंद्र सिंह, ललन सिंह, बीरा सिंह, हीरा सिंह, बलदेव सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। जबकि बब्बन सिंह को 10 साल की सजा सुनाई गई है। सभी लोगों पर 35 हजार का अर्थदंड भी लगाया गया है। यह प्राथमिकी तिलौथू में जगदीश सिंह ने दर्ज कराई थी।

Related posts

कन्हैया की सभा में भागीदारी को लेकर दिनभर जारी रहा जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभा- सुरेंद्र।

admin

नाच देखकर घर लौट रहे मजदूर की गोली मारकर हत्या

admin

थरूहट के युवक युवितयों को ड्राइविग लाइसेंस बनाने के लिए मेडिकल शिविर हुआ आयोजन।

admin

Leave a Comment