रोहतास /बिहार
24 साल पुराने दोहरे हत्याकांड मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम नगदी जगदीश प्रसाद मिश्रा की अदालत ने 6 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है ।जबकि एक को 10 साल की सजा सुनाई गई ।तिलौथू की रहने वाले जयनगरा के निवासी विश्वनाथ सिंह, महेंद्र सिंह, ललन सिंह, बीरा सिंह, हीरा सिंह, बलदेव सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। जबकि बब्बन सिंह को 10 साल की सजा सुनाई गई है। सभी लोगों पर 35 हजार का अर्थदंड भी लगाया गया है। यह प्राथमिकी तिलौथू में जगदीश सिंह ने दर्ज कराई थी।
next post