नौतन मे सडकों का बिछेगा जाल:- विधायक
—– तेल्हुआ मे तीन करोड की लागत एमएमजीएसवाई सड़क का विधायक ने सड़क का किया शिलान्यास

नौतन/बेतिया/बिहार:-नौतन विधान सभा क्षेत्र मे सडकों का जाल बिछेगा।अब हर गाव को पक्की सडक से जोडने की तैयारी पूर्ण रूप से चल रही है ।ये बाते रविवार को स्थानीय विधायक नारायण प्रसाद साह ने तेल्हुआ पोखरा चौक से काँटा टोला गाव तक सडक निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुये कही। कहा कि सडक निर्माण कार्य एमएमजीएसवाई सड़क योजना निधि मद से किया जाएगा ।जिससे दर्जनों गांवों को सीधा संपर्क मार्ग उपलब्ध हो सकेगा । बताया कि विभागीय अभियंताओं एवं संवेदक को हिदायत दिया गया है कि सड़क का निर्माण कार्य जल्द पूरा करेंगे । निर्माण कार्य में विलंब करने तथा गुणवत्ता से समझौता करने वाले सवेदको के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी। विधायक ने बताया सड़क निर्माण कार्य में आम जनता की भी भागीदारी सुनिश्चित की गई है ।ग्रामीण वहां उपस्थित रहकर सड़क निर्माण कार्य के गुणवत्ता की निगरानी करेंगे। सड़क के गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । सड़क का निर्माण होने से गांव में बेहतर यातायात की व्यवस्था बहाल हो जाएगी । मौके मंडल अध्यक्ष पप्पू सिंह, विधायक प्रतिनिधि अशोक सिह, सांसद प्रतिनिधि पन्नालाल साह,देवीदयाल प्रसाद, गोपालजी प्रसाद, विभूतिनारायण राय, उमाशंकर राय,उमेश गिरी,अवध लाल साह,सोनेलाल प्रसाद, नागेन्द्र प्रसाद, मुरलीधर सहनी, अरूण सिह, सहित भाजपा के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।